Jharkhand News: देवघर के शमशाद अंसारी अपहरण मामले का बिहार कनेक्शन आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

देवघर के सारठ निवासी शमशाद अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में कुल 11 आरोपी हैं. इसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं इस मामले का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बता दें कि इस मामले के सभी आरोपी बिहार से हैं. पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 10:58 PM

सारठ (देवघर), अजय यादव : पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद देवघर से अपहृत शमशाद अंसारी को अपराधियों ने मुक्त कर दिया. वहीं, पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल कुल 11 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोबाइल नंबर बदल-बदल कर अपहृत युवक के परिवार से फिरौती मांग रहे थे. इसमें प्रयुक्त सिम कार्ड और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

आरोपियों का बिहार कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपियों में से बिहार के झाझा थाना क्षेत्र के औरैया गांव का धर्मवीर यादव, बेलहर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी सौरव कुमार व बेलहर थाना क्षेत्र के ही रंगामटिया का रहनेवाला विवेक कुमार शामिल है. वहीं, कांड में शामिल अन्य पांच अपराधी भी बिहार के ही रहनेवाले बताये जा रहे हैं. रविवार को एसडीपीओ पवन कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी शुकर मियां के पुत्र शमसेद अंसारी का अपहरण नगर थाना क्षेत्र से कर लिया गया था तथा 12 लाख रुपये फिरौती मांगी गयी थी. पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच कर सीडीआर के जरिये लोकेशन के आधार पर बिहार के कई इलाकों व नगर थाना क्षेत्र के रंगा मोड़ पर छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, अपहृत शमसेद अंसारी को शनिवार रात में अपराधियों ने देवघर लाकर छोड़ने के बाद तीनों अपराधी नगर थाना क्षेत्र में ही रह रहे थे. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: झारखंड के इनामी माओवादी दुर्योधन के सरेंडर करने से संगठन को लगा झटका, बिरसेन को सबजोन का जिम्मा

काम पर लाने वाला युवक निकला साजिशकर्ता

एसडीपीओ ने बताया कि शमसेद को घर से काम के लिए देवघर लाने वाला अनिल यादव ही अपहरण का साजिशकर्ता निकला. हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version