बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा : एक अभ्यर्थी से तीन लाख में हुआ सौदा, डेढ़ लाख लिये थे एडवांस, पांच गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पटना हाइस्कूल में चल रहे अग्निशमन सिपाही के फिजिकल टेस्ट में पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, जब फिजिकल टेस्ट में जांच टीम ने थंब इंप्रेशन की जांच की, तो वह लिखित परीक्षा के दौरान लिये गये थंब इंप्रेशन से नहीं मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 8:35 AM

पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पटना हाइस्कूल में चल रहे अग्निशमन सिपाही के फिजिकल टेस्ट में पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, जब फिजिकल टेस्ट में जांच टीम ने थंब इंप्रेशन की जांच की, तो वह लिखित परीक्षा के दौरान लिये गये थंब इंप्रेशन से नहीं मिला. यही नहीं, हस्ताक्षर और कागजात में भी जांच टीम ने गड़बड़ी पायी है. इन पांच अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है. अब तक हुई पूछताछ से पुलिस का दावा है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है.

सूत्रों के अनुसार जांच में यह बात आयी कि सॉल्वर ने प्रति अभ्यर्थी तीन लाख का सौदा किया था. पांचों अभ्यर्थियों से 1.50 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिये गये थे. साथ इन लोगों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी सॉल्वरों ने अपने पास रख लिये थे. तय यह हुआ था कि जब ये लोग फिजिकल टेस्ट क्वालिफाइ कर जायेंगे, तब 1.50 लाख रुपये देंगे और इन्हें इनका शैक्षणिक प्रमाणपत्र लौटा दिया जायेगा. पुलिस अब सॉल्वरों की गिरफ्तारी पर काम कर रही है.

पुलिस ने मामले में भदौर के काजीचक के शिवशंकर कुमार, गया के चुन्नु कुमार, नालंदा के तेल्हाड़ा के अभिषेक, एकंगरसराय के सूरज और अस्थावां के गुलशन को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित परीक्षा में गिरफ्तार अभ्यर्थियों के दिये गये थंब इंप्रेशन और हस्ताक्षर नहीं मिले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभ्यर्थियों से पूछताछ के बाद दो सॉल्वरों के बारे में जानकारी मिली है. इसमें से एक कतरीसराय और दूसरा अस्थावां का रहने वाला है. दोनों के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है. दोनों के मोबाइल नंबर भी अभ्यर्थियों ने पुलिस को दिये. हालांकि दोनों नंबर बंद हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों का जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version