Bihar Constable Recruitment Exam Result: 8246 अभ्यर्थी हुए सफल, रिजल्ट देखने के लिए करें ये काम

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 8246 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. परीक्षा का परिणाम अधिकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसका अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 5:07 PM

पटना. सिपाही अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया है. सिपाही के 8415 रिक्त पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा में 8246 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के रिक्त पदों के लिए सामान्य वर्ग से 3072 अभ्यर्थी सफल हुए.

रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर देखें

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें 8246 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग से 817, अनुसूचित जाति 1307, अनुसूचित जनजाति 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1470, पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़ा वर्ग की 245 महिलाएं परीक्षा में सफल रही हैं. वहीं, परीक्षा का परिणाम अधिकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसका अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in है. इस पर क्लिक कर परीक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

महिला अभ्यर्थियों के लिए सभी सीट भर गए हैं

वहीं, केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राज किशोर बैठा ने बताया कि चयन सूची में 36.7 प्रतिशत महिलाएं और 63.3 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. सिर्फ गोरखा के लिए कर्नाकित रिक्ति के अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के कारण 169 पद रिक्त रह गए. अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के सभी पद भर गए हैं.

मद्यनिषेध सिपाही के लिए निकले है आवेदन

बता दें कि 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती),बिहार (CSBC) ने मद्यनिषेध सिपाही के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 13 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version