19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सरस्वती पूजा में गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद, पांच महीने बाद बच्चे को दी खौफनाक सजा

बिहार के वैशाली में करीब पांच महीने पहले सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद में एक 9वीं कक्षा के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बिहार के वैशाली में करीब पांच महीने पहले सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद में एक 9वीं कक्षा के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. बीते 23 जनवरी को सरस्वती पूजा में गाना बजाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ. इसका बदला पांच महीने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बेटे की हत्या करके लिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल से लौटने के दौरान तीन आरोपियों ने छात्र के साथ बेल्ट से जमकर मारपीट की. इसके बाद पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बरांटी ओपी क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास की है

हत्या के आरोपियों में एक नाबालिग

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी साल सरस्वती पूजा के दिन अरुण राय की अपने पड़ोसी मिथिलेश कुमार से लड़ाई हो गयी. इस दौरान अरुण ने पड़ोसी के दोनों बेटे 15 साल के नीतीश और 13 साल के अमरजीत कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि, उस वक्त मामला आया गया हो गया. कोई केस दर्ज नहीं हुई. उसी बात का बदला लेने के लिए नीतीश की हत्या की गयी है. इस मामले में मृतक के पिता मिथिलेश कुमार ने अरूण राय (50 साल) पत्नि रंजना देवी (45) और पुत्र अमन कुमार उर्फ गोलू (16) को हत्या का आरोपी बनाया है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर मलमास मेले की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये आदेश
चचेरे भाई के साथ स्कूल से लौट रहा था नीतीश

नीतीश रामनन्दन उच्च विद्यालय बिदुपुर बाजार में 9वीं में पढ़ता था. शुक्रवार को चचेरे भाई के साथ स्कूल से लौट रहा था. छुट्टी के बाद अपने चचेरे भाई के साथ स्कूल से लौट रहा था. इसी दौरान अरुण राय के बेटे अमन और दो अन्य छात्रों उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कहा बताया कि तीन लोगों पर नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें