Loading election data...

Bihar Corona Case: भागलपुर में नर्सिंग छात्रा और नर्स समेत 20 मिले नये कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Bihar Corona Case: मुंदीचक निवासी 55 साल की महिला सांस फूलने से परेशान है. छह जुलाई को परिजन इनको लेकर इलाज कराने एक निजी क्लिनिक में गये. इलाज आरंभ करने से पहले कोरोना जांच करायी गयी, जिसमें ये पॉजिटिव पायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 1:37 PM

भागलपुर जिले में शुक्रवार को कुल 20 लाेग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है. वहीं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी. जिले में शुक्रवार को 130 कोरोना के एक्टिव केस है, तो इस संक्रमण की वजह से तीन की मौत अब तक हो चुकी है. राहत की बात है कि शुक्रवार को 17 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर गये. पर सतर्कता जरूरी है. मुंदीचक निवासी 55 साल की महिला सांस फूलने से परेशान है. छह जुलाई को परिजन इनको लेकर इलाज कराने एक निजी क्लिनिक में गये. इलाज आरंभ करने से पहले कोरोना जांच करायी गयी, जिसमें ये पॉजिटिव पायी गयी.

जांच रिपोर्ट में भी अंतर

इसके बाद परिजन फिर गुरुवार यानी सात जुलाई को सदर अस्पताल महिला को लेकर पहुंचे. जहां जांच में ये एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. फिर परिजन महिला को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां इमरजेंसी में इनका एक बार फिर जांच की गयी, जिसमें दोनों बार ये निगेटिव पायी गयी. इस वजह से महिला को एमसीएच वार्ड में भर्ती नहीं किया गया. जबकि परिजन लगातार इनको वार्ड में भर्ती करने के लिए इंतजार करते रहे. अभी महिला को मेडिसिन विभाग में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं अब इस महिला का आरटीपीसीआर जांच के लिए शनिवार को सैंपल लिया जायेगा.

नर्सिंग छात्रा और नर्स समेत 12 पॉजिटिव

एएनएम ट्रेनिंग स्कूल कहलगांव की 20 व 19 साल की नर्सिंग छात्रा, रंगरा पीएचसी की 36 वर्षीय नर्स, रंगरा चौक निवासी 25 साल का युवक, आठ साल का बच्चा व 17 साल की किशोरी कोरोना संक्रमित हो गये है. वहीं रंगरा प्रखंड के चापर दियारा में 13 साल का बच्चा व भीमदास टोला निवासी 12 साल की बच्ची, सुलतानगंज प्रखंड के कासमाबाद में 25 साल की महिला, सन्हौला प्रखंड के शगुनियां में 24 साल की युवती, जगदीशपुर प्रखंड के जानीडीहा में 65 साल की महिला बुज़ुर्गव जगदीशपुर में 49 साल की महिला कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है .

Also Read: पटना में सात डॉक्टर समेत 165 मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य भर में पाये गये 422 नये संक्रमित
एक कंपनी के एसोसिएट कंसल्टेंट व उसकी बहन समेत चार पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि 27 वर्षीय कंसल्टेंट युवक व उसकी 19 साल की बहन संक्रमण का शिकार हो गये है. इसके अलावा छोटी खंजरपुर निवासी 18 साल का युवक, भीखनपुर निवासी 17 साल की किशोरी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. अररिया जिले के फारबिसगंज निवासी 70 साल के बुज़ुर्ग, बांका जिले के बौंसी निवासी 15 साल की किशोरी व खगड़िया जिले के बेलदौर निवासी 21 साल की युवती कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. सबका इलाज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है और सबकी स्थिति बेहतर है.

अब तक चार की मौत, पर सब थे पहले से बीमार

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच विभाग में शुक्रवार को कोरोना पाॅजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गयी. गुरुवार को गंभीर हालत में लेकर परिजन बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचे थे, जहां इनका इलाज किया जा रहा था. मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पैक कर परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि 27 जून से अब तक अस्पताल में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी थी. हालांकि इन सभी को कई और गंभीर बीमारी थी. परिजनों ने पहले इनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया था, गंभीर होने के बाद इन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था.

गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था नवगछिया निवासी

इन मौतों में एक संक्रमित जिसकी मौत हुई थी, वह मुंगेर निवासी थे बाकी तीन भागलपुर के रहने वाले थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या बढ़ कर 365 हो गया है. नवगछिया प्रखंड के गोसाइगांव में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों ने गुरुवार आधी रात को अस्पताल लेकर आये. इमरजेंसी में इनका सबसे पहले कोरोना जांच की गयी, जिसमें ये पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद इनको एमसीएच कोरोना वार्ड में रेफर कर दिया गया. इनका इलाज डॉ राज कमल चौधरी के यूनिट में चल रहा था. जहां शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे बुजुर्ग की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version