16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोविड और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक, पटना बना कोरोना का हब, 254 हुए एक्टिव केस

बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ इस बार स्वाइन फ्लू का भी अटैक देखने मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 61 मरीज मिले हैं. इसमें से 31 मरीज केवल पटना में मिले हैं. इससे राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गयी.

बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के साथ इस बार स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का भी अटैक देखने मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 61 मरीज मिले हैं. इसमें से 31 मरीज केवल पटना में मिले हैं. इससे राज्य में कुल एक्टिव मरीजों (Corona Case in Bihar) की संख्या 254 हो गयी. वहीं, पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 139, भागलपुर में 20, खगड़िया में 15 मुंगेर 14 और गया में 12 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में करीब 57 हजार कोरोना टेस्ट किये गए. राज्य सरकार के द्वारा सभी अस्पतालों को गाइडलाइन जारी कर दी गयी है.

एसकेएमसीएच से भेजे गये सैंपल में मिले स्वाइन फ्लू के तीन मरीज

मुजफ्फरपुर पटनाएसकेएमसीएच से जांच के भेजे गये संदिग्ध 41 सैंपल में से तीन में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. सैंपल इसी महीने जांच के लिये पटना भेजा गया था. वहां अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में सैंपलों की जांच हुई. जांच में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के तीन मरीज मिले. आरएमआरआइ के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडे ने बताया कि संस्थान में अब तक 153 मरीजों के सैंपलों की जांच हो चुकी है. इसमें स्वाइन फ्लू के 24 मरीज मिले हैं. इधर डॉक्टरों ने जिले में कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद लोगों को सतर्क सतर्क रहने की सलाह दी है. अस्पतालों में मास्क पहना अनिवार्य कर दिया गया है.

Also Read: बिहार: प्रधानमंत्री पद को लेकर पहली बार जदयू की ओर से आया बड़ा दावा, जानिए किस दल की बढ़ गयी बेचैनी..
आसानी से फैलता है स्वाइन फ्लू

विशेषज्ञों के अनुसार स्वाइन फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैलता है. ये आम फ्लू या सर्दी-जुकाम की तरह ही होती है. खांसने, छींकने या सांस से फैलती है. जब कोई स्वाइन फ्लू मरीज दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो उसे भी ये बीमारी होने की आशंका रहती है. स्वाइन फ्लू के लक्षण आमतौर पर सर्दी-जुकाम की तरह ही हैं. लेकिन इसमें सांस फूलती है, शरीर दर्द के साथ कमजोरी महसूस होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें