Corona News: एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस व स्वाइन फ्लू के मामले मिलने के बाद अब बिहार में लंबे समय के बाद फिर एक पुरानी मुसीबत ने दस्तक दे दी है. बिहार में फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. सूबे में अबतक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. कोरोना संक्रिम मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं लोगों के बीच चिंता अब बढ़ी है. तीन अलग-अलग जिलों के रहने वाले ये मरीज हैं जो कोविड संक्रमित हैं.
पटना में कोरोना के तीन संक्रमित शनिवार को मिले हैं. पटना के पीएमसीएच अस्पताल में दो मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक अन्य संक्रमित दूसरे अस्पताल में इलाजरत है. कोरोना संक्रमित तीन मरीज पटना, भोजपुर और रोहतास के रहने वाले हैं. पीएमसीएच में दो सैंपल आए थे. जिनकी जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें एक मरीज इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, तो दूसरा मरीज खुद पीएमसीएच का है. वहीं तीसरे मरीज ने कंकड़बाग के एक लैब में जांच कराई जहां उसे संक्रमित होने की पुष्टि की गयी.
फ्लू को मद्देनजर रखते हुए लक्षण के आधार पर सभी अस्पतालों को सिविल सर्जन का निर्देश है कि मरीजों की कोरोना जांच भी कराई जाए. बताया जा रहा है कि दिसंबर के बाद से महीने में इक्का-दुक्का कोरोना मरीज मिलते रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन की ओर से अस्पतालों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है जबकि लोगों को भी सावधान किया गया है.
Also Read: बिहार: छपरा में अंग्रेज जमाने का पुल ध्वस्त, टूटे पुल में लटका ट्रक, बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
बता दें कि देश में 126 दिनों के बाद कोरोना के 843 मामले सामने आए हैं. चार मरीजों की मौत भी हो गयी. एक्सबीबी 1.16 की वजह से भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं. बता दें कि पटना में स्वाइन फ्लू के अबतक 4 मरीज और हांगकांग फ्लू के दो संक्रमित मिल चुके हैं. इन दो संक्रमणों के बाद अब कोरोना की दस्तक ने स्वास्थय विभाग की चुनौती बढ़ा दी है.