12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona: भागलपुर और मुंगेर में रोज मिलने लगे कोरोना मरीज, जानें कहां संक्रमण चेन बनने का गहराया खतरा…

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के 42 नए मामले मिले हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या सूबे में बढ़ती ही जा रही है. पटना के बाद अब भागलपुर और मुंगेर में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुंगेर में संक्रमण के चेन का खतरा गहराया है.

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के 42 नए मामले पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के अब 145 सक्रिय मामले हो गए हैं. पटना में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हैं. वहीं भागलपुर (Bhagalpur Corona News)और मुंगेर में फिर से कोरोना (Munger Corona Cases) ने रफ्तार पकड़ी है. भागलपुर में पहले एक नर्स और फिर डॉक्टर समेत 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं अब 3 और कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि मुंगेर में कोरोना संक्रमण की चेन बनने का खतरा गहरा गया है.

भागलपुर में कोरोना ने पसारे पांव

भागलपुर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित तीन नये मरीज मिले. इसमें से एक संक्रमित मायागंज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन पद पर तैनात हैं. वहीं, जीरोमाइल शीतला स्थान की 31 साल की एक महिला और मुंगेर जिले के सरस्वती नगर की एक महिला भी संक्रमित पायी गयी हैं. मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी में तैनात लैब टेक्नीशियन को दो दिन से बुखार की शिकायत थी. रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना जांच कराने पर उन्हें संक्रमित पाया गया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दवा देकर उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया. जिले में तीन दिन में एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 10 हो गयी है, जिसमें तीन दूसरे जिले के और सात भागलपुर के हैं.

Also Read: Bihar Corona LIVE: बिहार में कोरोना के 42 नए मरीज मिले, पटना में 16, जानिए अपने जिले का हाल
ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल 

भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, तो अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांटों का मॉक ड्रिल करने का निर्णय हो गया. अस्पताल परिसर में लगे दो हजार एलपीएम के पीएसए प्लांट, दो हजार एलपीएम क्रायोजनिक ऑक्सीजन प्लांट व तीन सौ एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल सोमवार की सुबह 10 बजे से होगा.

मुंगेर में मिले कोरोना के छह पॉजिटिव मरीज

मुंगेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना के छह पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें 15 साल का एक किशोर सहित नौ, 18, 23, 35 और 35 साल की पांच महिला शामिल है. पॉजिटिव पाये गये छह मरीज बीते शुक्रवार को धरहरा में पॉजिटिव मिली 48 वर्षीय महिला के संपर्की हैं. इसके बाद मुंगेर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चेन बनने का खतरा मंडराने लगा है.

होम आइसोलेशन में मरीज

इधर पॉजिटिव पाये गये सभी मरीजों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि इसमें से एक पॉजिटिव मरीज का सिटी वैल्यू 25 से कम है. इसके कारण अब उसके सैंपल को वेरियेंट पता लगाने के लिये होने वाले जिनोम सिक्वेंस जांच के लिये पटना भेजा जायेगा.

मुंगेर के सिविल सर्जन बोले

मुंगेर के सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना के छह पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. सभी पॉजिटिव मरीज धरहरा के रहने वाले हैं. जो बीते शुक्रवार को पॉजिटिव मिली धरहरा की 48 वर्षीय पॉजिटिव महिला मरीज के संपर्की हैं. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में कोरोना के नये वेरियेंट होने की संभावना कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें