गया : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन इस साल नहीं होगा. गया प्रशासन ने कोरोना के कारण इस बार मेला का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इस मेले में कई देशों से विदेशी भी अपने पूर्वजों को पिंडदान करने आते हैं.
उल्लेखनीय है कि हर साल इस मेले का आयोजन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से कराया जाता है. विभाग ने 18 अगस्त को जनहित में पितृपक्ष मेला स्थगित करने का फैसला लिया है. यह मेला 2 सितंबर से शुरू होने वाला था.
बिहार सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए पहले से ही बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन भी लगा दिया है. ऐसे में इस बार मेला नहीं होगा. आयोजन करने वाले विभाग ने भी अपने आदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय और बिहार सरकार के आदेश का हवाला दिया है.
मालूम हो कि बिहार के गया में हर साल करीब 6 लाख से अधिक लोग इस मेले के दौरान पिंडदान करने आते हैं. लोग इस पितृपक्ष में अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए आते हैं. गया में यह मेला करीब एक माह तक चलता है. इस मेले से हजारों गया के पंडों की कमाई होती है.
इसके अलावे छोटे दुकान से लेकर बड़े दुकान और होटलों की कमाई का जरिया होता है. लेकिन इस बार मेला का आयोजन नहीं होने से हजारों लोगों को परेशानी होगी और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. इस मेले का एक साल तक इंतजार होता है.
posted by ashish jha