नासपिटे इ कोरोनवा के… बरमाला उहो सोशल डिस्टेंस से… देखिह तनी पटना के इ डंडा वाला बियाह

Bihar Corona Guidelines: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक शादी हुई. इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते दिखे. जयमाला के लिए भी खास इंतजाम किए गए थे. जयमाला के दौरान भी दूल्हा-दुल्हन के बीच दो गज की दूरी दिखी. दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर एक-दूसरे को डंडे के सहारे जयमाला पहनाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 7:07 PM
an image

दुनियाभर में कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है. कोरोना संकट में बिहार की राजधानी पटना में विशेष एहितयात बरतने की हिदायत है. मेहमानों की लिस्ट को 150 तक की गई है. दूसरी तरफ लोगों को गाइडलाइंस को फॉलो करने की भी सख्त हिदायत है. इसी बीच पटना की एक अनोखी शादी की तस्वीर वायरल हुई है. तस्वीर में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को जयमाला पहना रहे हैं.

Also Read: Facebook पर ढूंढा प्यार, स्टेडियम में इजहार, ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज करने वाले दीपेन की Love Story जानते हैं? दानापुर की शादी में गाइडलाइंस का ऐसे पालन

मंगलवार को राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक शादी हुई. इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते दिखे. जयमाला के लिए भी खास इंतजाम किए गए थे. जयमाला के दौरान भी दूल्हा-दुल्हन के बीच दो गज की दूरी दिखी. दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर एक-दूसरे को डंडे के सहारे जयमाला पहनाई. जयमाला के लिए डंडे को पहले से तैयार करके रखा गया था. उसे खूबसूरती से सजाया भी गया था.

नासपिटे इ कोरोनवा के... बरमाला उहो सोशल डिस्टेंस से... देखिह तनी पटना के इ डंडा वाला बियाह 2
Also Read: जीना इसी का नाम है: दुनियाभर में कोरोना संकट, सोशल डिस्टेंस और मास्क में इंसान स्वागत से लेकर खाने तक में सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना संकट में दानापुर की अनोखी शादी के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकॉल को दिमाग में रखा गया था. बाराती से लेकर लड़की के घरवाले तक मास्क में नजर आए. बारातियों का स्वागत हो या डांस, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का खास ख्याल रखा गया. डीजे से कोरोना गाइडलाइंस के बारे में लगातार अनाउंसमेंट भी होता रहा. खाने के स्टाल्स पर कोरोना गाइडलाइंस से जुड़े पोस्टर भी खास तौर पर लगाकर रखे गए थे.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version