बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ी वैक्सीन लेने वाली की संख्या, कोविशील्ड का बूस्टर डोज खत्म

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में हाल के दिनों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में संक्रमण के डरसे अब पटना में कोरोना की वैक्सीन लेने वाली की संख्या बढ़ती जा रही है. मगर बताया जा रहा है कि अब पटना जिले के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशील्ड और कोर्बीवैक्स वैक्सीन नहीं मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 12:08 AM

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में हाल के दिनों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में संक्रमण के डरसे अब पटना में कोरोना की वैक्सीन लेने वाली की संख्या बढ़ती जा रही है. मगर बताया जा रहा है कि अब पटना जिले के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशील्ड और कोर्बीवैक्स वैक्सीन नहीं मिल रही है. इसके कारण जिन लोगों ने पूर्व में पहला और दूससा डोज कोविशील्ड ले रखा है, उन्हें बूस्टर डोज नहीं मिल पा रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटरों से लौट रहे हैं. वहीं, जिले के वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन के करीब 200 डोज रोजाना लग रहे हैं. इनमें अधिकतम बूस्टर डोज लेने वाले होते हैं. जिले में अभी कोवैक्सीन के करीब पांच हजार डोज बचे हैं. इन्हें भी दूसरे जिलों से मंगवाया गया है. जिला प्रतिरक्षण कार्यालय ने राज्य स्वास्थ्य समिति को जल्द-से-जल्द कोविशील्ड और कोर्बीवैक्स वैक्सीन मुहैया करवाने की मांग की है.

Also Read: Corona In Bihar: गया में दो और विदेशी मिले कोरोना संक्रमित, पांच स्थानीय समेत 19 पर पहुंचा आंकड़ा

इन सेंटरों पर मिल रही है कोवैक्सीन

पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, गदर्नीबाग अस्पताल, गुलजारबाग अस्पताल, गुरुगोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी, मारूफगंज अस्पताल, कंकड़बाग स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र, जयप्रभा अस्पताल, राजेंद्र नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी पीएचसी में कोवैक्सीन उपलब्ध है.

राज्य के कई जिलों में वैक्सीन की ये स्थिति

राजधानी के अलावा बिहार के कई जिलों में वैकेसीन की यही स्थिति बनी हुई है. भागलपुर और मुजफ्फरपुर के साथ गया, जहानाबाद और आरा बक्सर में लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version