राघोपुर के एक गांव में 17 लोगों की कोरोना से मौत? स्थानीय लोगों का दावा- तेजस्वी यादव ने भी नहीं बढ़ाया मदद का हाथ
Bihar Corona Latest News: बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के लोगों ने दावा किया है कि उनके गांव में पिछले एक महीने के दौरान 17 लोगों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौत के बाद से गांव में पलायन शुरू हो गया है. वहीं गांव के मुखिया पति ने दावा करते हुए कहा कि उन लोगों का न तो सरकार और ना ही स्थानीय विधायक ने सहयोग किया.
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के लोगों ने दावा किया है कि उनके गांव में पिछले एक महीने के दौरान 17 लोगों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौत के बाद से गांव में पलायन शुरू हो गया है. वहीं गांव के मुखिया पति ने दावा करते हुए कहा कि उन लोगों का न तो सरकार और ना ही स्थानीय विधायक ने सहयोग किया.
जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत की मुखिया जूही परवीन जी के पति मुजाहिद अनवर से सुनिए कि वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में 17 लोग कोरोना से कैसे मरे? उनका नाम सरकार की सूची में दर्ज नहीं है गुहार लगाते रहे, कोई देखने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग मौत का तांडव होने दिया.’
चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत की मुखिया जूही परवीन जी के पति मुजाहिद जी से सुनिए कि वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में 17 लोग कोरोना से कैसे मरे?
उनका नाम सरकार की सूची में दर्ज नहीं है। गुहार लगाते रहे, कोई देखने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग मौत का तांडव होने दिया। pic.twitter.com/MvVh49Zl8L
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 28, 2021
वहीं आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार गांव में 12 अप्रैल से 12 मई के बीच 17 लोगों की मौत हो गई है. मौत के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मुजाहिद अनवर ने कहा कि मौत के बाद उन्होंने सरकारी अधिकारी से लेकर विधायक तेजस्वी यादव को भी फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अनवर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव चाहते तो, गांव में कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
बिहार में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नये पॉजिटिव केस में गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2568 नये केस पाये गये. हालांकि पटना जिले में गुरुवार को भी सर्वाधिक 369 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान चार जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे रही.
Posted By: Avinish Kumar Mishra