Bihar Corona News : पटना AIIMS में 14 वर्षीय लड़की समेत 3 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार के पार

Patna Corona News बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. इन सबके बीच, बुधवार को पटना एम्स (AIIMS Patna) में 14 वर्षीय लड़की समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 6:44 AM

Patna Corona News बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. इन सबके बीच, बुधवार को पटना एम्स (AIIMS Patna) में 14 वर्षीय लड़की समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं, 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.

एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बुधवार को जगदेवपथ के 82 वर्षीय मिथलेश प्रसाद, सहरसा की 14 वर्षीय काजल कुमारी, फुलवारी के 72 वर्षीय नरेंद्र दुबे की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं, आंकड़ों पर गौर करे तो पटना जिले में कोरोना की रफ्तार भले तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

बीते 24 घंटे के अंदर जहां पटना जिले में दो हजार का आंकड़ा पार करते हुए 2014 मरीज पॉजिटिव हुए हैं. इनमें सात साल के बच्चे से लेकर 72 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं जिले में 24 घंटे के अंदर 1544 लोगों ने कोरोना को मात दी है़ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 375 हो गयी है. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 94.65 चल रहा है. पॉजिटिव मरीजों में 98 प्रतिशत मरीज होम क्वारेंटिन में इलाज करा रहे हैं.

इन सबके बीच, पटना जिले में एक दिन के अंदर 13 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच (PMCH Patna) के आठ डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा तीन आइजीआइएमएस (IGIMS Patna) और दो आइजीआइसी अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. तीनों अस्पताल मिलाकर कुल 18 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि] अस्पताल प्रबंधकों के अनुसार अधिकांश डॉक्टरों में कोविड के लक्षण नहीं मिले हैं. सभी होम क्वारेंटिन में हैं. यहां बता दे कि एक दिन पूर्व जिले में 2002 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये थे.

Also Read: Bihar Corona News: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना के 6413 नए मरीज, पटना में 2014 केस

Next Article

Exit mobile version