Bihar Corona News: पटना IGIMS में 3 साल का बच्चा कोविड पॉजिटिव, तीन दिन पहले माता-पिता हुए थे संक्रमित

Bihar Corona News कोरोना की तीसरी लहर में छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां तीन साल के बच्चे को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 10:41 PM

Bihar Corona News कोरोना की तीसरी लहर में छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां तीन साल के बच्चे को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस (IGIMS) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि तीन साल के बच्चे के माता व पिता दोनों कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हैं. पिता आइजीआइएमएस के कैंसर रोग विभाग में कर्मचारी हैं. तीन दिन पहले जांच में माता-पिता दोनों पॉजिटिव आये थे.

डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि बच्चे को बुखार व सर्दी होने के बाद जांच कराया गया तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी. परिवार के तीनों सदस्यों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है. हालांकि, तीनों की हालत ठीक है. किसी भी सदस्य को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में पहली बार इतने कम उम्र के बच्चे को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है.

जानें क्या है ओमिक्रॉन के लक्षण

– ज्यादातर ओमिक्रोन संक्रमितों की खांसी, गले में खराश होता है

– बुखार आता है पर तापमान अधिक नहीं रहता है

– बुखार एक से दो दिन में ही ठीक हो जाता है

Also Read: बिहार में पहली बार ओमिक्रॉन के मिले 27 नये मरीज, कोरोना संक्रमण के सामने आए 5022 नये केस

Next Article

Exit mobile version