Patna Corona News: इनकम टैक्स ऑफिस में 60 मिले पॉजिटिव, AIIMS में 200 से ज्यादा डॉक्टरों को कोरोना
Bihar Corona News बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6541 नए मरीज मिले है. इनमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2116 कोरोना संक्रमित पाए गए है.
Bihar Corona News बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6541 नए मरीज मिले है. इनमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2116 कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं, इस दौरान बेगूसराय में कोरोना के 204 नए केस मिले है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 898 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से ठीक हुए 102 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इन सबके बीच, राजधानी पटना से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पटना के इनकम टैक्स ऑफिस में 80 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें इंसपेक्टर से लेकर सहायक व संयुक्त कमिश्नर रैंक के अधिकारी तक संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, पटना, एम्स में बीते नौ दिनों में 202 डॉक्टर सहित 607 स्वास्थ्यकर्मी करोना से संक्रमित हो गए है. जिसको लेकर एम्स प्रशासन में खलबली मच गई है.
पटना के एम्स में इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने से अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी बढ़ गई है. संक्रमित होने वालों में सबसे अधिक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. इसमें 53 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं, जबकि 13 कंसल्टेंट और 20 इंटर्न शामिल हैं. साथ ही 45 टेक्निकल स्टाफ और 23 अटेंडेट भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
वहीं, गुरुवार को एम्स में 15 डॉक्टर सहित 72 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए. इनमें 37 नर्सिंग स्टॉफ हैं. इसके अलावा आठ जूनियर रेजिडेंट, चार सीनियर रेजिडेंट, एक इंटर्न और दो कंसल्टेंट शामिल हैं. इधर, गया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां बड़े पैमाने पर सैनिटाइजिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिहार में पिछले 24 घंटे में मुंगेर में 298 और मुजफ्फरपुर में 427 नए मामले आए है.
Also Read: Patna News: 20 दिन के बच्चे के दिल की धड़कन ऑपरेशन से हुई ठीक, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ