22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona News: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना के 6413 नए मरीज, पटना में 2014 केस

Bihar Corona News Updates बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6413 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,659 हो गयी है.

Bihar Corona News Updates बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6413 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव केस (Covid Active Cases in Bihar) की संख्या बढ़कर 28,659 हो गयी है. वहीं, राज्य के 20 ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोना के नये संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक है. पटना जिले (Corona Cases in Patna) में इस दौरान 2014 नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना जिले का संक्रमण दर (Corona Infection Rate) अब 19.86 प्रतिशत, जबकि राज्य का संक्रमण दर अब 3.55 प्रतिशत हो गया है.

राजधानी पटना (Patna News) के अलावा जिन जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित (New COVID Cases) पाये गये हैं, उसमें समस्तीपुर जिले में 506, मुजफ्फरपुर जिले में 294, जमुई जिले में 220, सारण जिले में 207, बेगूसराय जिले में 194, भागलपुर जिले में 121, दरभंगा जिले में 142, पूर्वी चंपारण जिले में 109, गया जिले में 185, जहानाबाद जिले में 133, कटिहार जिले में 112, मधेपुरा जिले में 127, मधुबनी जिले में 117, मुंगेर जिले में 143, नालंदा जिले में 177, पूर्णिया जिले में 157, सहरसा जिले में 108, सारण जिले में 207, वैशाली जिले में 134 और पश्चिम चंपारण जिले में 110 नये संक्रमित (Corona Cases in Bihar ) पाये गये हैं.

इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में अररिया में 80, अरवल में 44, औरंगाबाद में 71, बांका में 72, भोजपुर में 74, बक्सर में 65, गोपालगंज में 11, कैमूर में 39, खगड़िया में 63, किशनगंज में 85, लखीसराय में 28, नवादा में 58, रोहतास में 69, शेखपुरा में 11, शिवहर में आठ, सीतामढ़ी में 96, सीवान में 87, सुपौल में 81 और दूसरे राज्य के 61 नये लोग कोरोना संक्रमित (Corona Cases in Bihar) हुए है.

Also Read: Bihar Corona News: कोरोना गाइडलाइन में कोई छूट नहीं, मकर संक्रांति पर रहेगी सख्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें