बिहार में कोरोना की रफ्तार अब तेज, एक्टिव केस 100 के पार, 24 घंटे में दोगुने से अधिक हो गये पॉजिटिव मरीज
Bihar Corona Cases: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 100 के पार जा चुकी है. गया में एक मरीज की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले दोगुने से अधिक हो चुके हैं. जानिए ताजा अपडेट
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना की रफ्तार अब तेज हो गयी है. लगातार कोरोना के मामले अब बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद जहां एक मरीज की मौत भी हो चुकी है वहीं अब पिछले 24 घंटे में दोगुने से अधिक मरीज हो गए हैं. वहीं कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हो गयी है. शुक्रवार को 46 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब सूबे में एक्टिव केस 100 के पार हो चुका है. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या अब 109 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग अब अधिक सक्रिय मोड में है और सोमवार से कोरोना के जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया गया है.इंदिरा गाधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी.
बिहार में 24 घंटों के दौरान कुल 46 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह संख्या शुक्रवार की 20 से दोगुने से भी अधिक हो गयी है. इसके प्रसार को देखने से पता चलता है कि 10 जिलों में नये मरीज पाये गये हैं जबकि शुक्रवार को आठ जिलों में कोरोना के नये संक्रमित पाये गये थे.
राज्य के जिन जिलों में कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं उनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित सिर्फ पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा गया जिला में आठ, खगड़िया,सहरसा व मुंगेर जिले में दो-दो और भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मधुबनी और सीवान जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं.