Bihar Corona News: बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 5 संक्रमित मिलने पर पटना में जदयू कार्यालय सील
बिहार में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगी है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज हो रही है. राजधानी पटना कोरोना का हाट स्पॉट बना हुआ है और मंगलवार दोपहर को 5 संक्रमित मिलने पर पटना में जदयू कार्यालय सील कर दिया गया.
Bihar Corona News Updates बिहार में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगी है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज हो रही है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में अरवल को छोड़कर कर सभी जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए है. राजधानी पटना कोरोना का हाट स्पॉट बना हुआ है और मंगलवार दोपहर को सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां 522 नए लोग मरीज मिले हैं.
इन सबके बीच, राजधानी पटना में स्थित जदयू के कार्यालय में आज 5 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आने के बाद इसे सील कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर पटना में जदयू (JDU) कार्यालय में गार्ड समेत 5 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिले है. इसके बाद दफ्तर को सील करने का निर्णय लिया गया.
वहीं, पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आईजीआईएमएस (IGIMS) के प्रिंसिपल कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे. इधर, बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में आने वाले 30 दिनों में यह पीक पर पहुंच सकती है. इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो सकती है. हालांकि, इस लहर के न्यूनतम बिंदु पर आने में कम-से-कम ढाई से तीन माह लग सकते हैं. हालांकि, इस लहर का असर बहुत कम होगा. पिछली लहर की तुलना में यह लहर कम समय के लिए हो सकती.
Also Read: कोरोना की दो लहर में बिहार के 100 से अधिक डॉक्टर गंवा चुके जान, अब पटना में डराने वाला आंकड़ा सामने