14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ओमिक्रॉन के प्रभाव को रोकने के लिये दायर लोकहित याचिका पर अब 13 जनवरी को होगी सुनवाई

Bihar Corona News बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव के साथ ही नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid19 New Omicron Variant) के प्रभाव को रोकने के लिये दायर लोकहित याचिका पर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में अब 13 जनवरी को सुनवाई होगी.

Bihar Corona News बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव के साथ ही नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid19 New Omicron Variant) के प्रभाव को रोकने के लिये दायर लोकहित याचिका पर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में अब 13 जनवरी को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में शिवानी कौशिक व अन्य द्वारा दायर यह जनहित सुनवाई के लिये सूचीबद्ध थी.

पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने इस महामारी की रोक थाम और नियंत्रित के लिए की जा रही कार्रवाइयों का ब्योरा कोर्ट को दिया था. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि करोना महामारी की रोक थाम के दिये गये दिशा निर्देशों (Corona Guidelines) का पालन सख्त तरीके किया जा रहा है. सार्वजानिक स्थलों, सिनेमा हाल, मॉल, पार्क आदि को फिलहाल बंद कर दिया गया. रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू भी प्रशासन ने लागू कर दिया है. सरकारी, निजी दफ्तरों में कर्मचारियों के पचास फीसदी उपस्थिति के साथ ही कार्य होगा.

महाधिवक्ता ललित किशोर ने साथ ही बताया कि स्कूलों-कॉलेजों (School College Closed in Bihar) में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई हैं. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में करोना मरीज के ईलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. अभी दो लाख व्यक्तियों का प्रति दिन टेस्ट (COVID Testing) किया जा रहा है. वहीं, ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त है और अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति (Oxygen Supply) के पूरी कार्रवाई हो रही है. जो व्यक्ति करोना से पीड़ित हैं, उनके लिए ईलाज की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ने के कारण स्थिति में परिवर्तन हो रहा है. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से लेकर देश के अन्य भागों में ओम्रिकॉन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट व अन्य कई हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई शुरू कर दी गई है. इस लिये यहां भी इस स्थिति को देखते हुए पटना हाई कोर्ट में पिछले सप्ताह से ऑनलाइन सुनवाई प्रारम्भ हो चुका है. इस मामले पर 13 जनवरी, 2022 को फिर सुनवाई होगी.

Also Read: Bihar News: चाचा-चाची के खिलाफ अदालत जाना युवक को पड़ा महंगा, हाई कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें