बिहार: पटना में कोरोना से फिर एक की मौत, संक्रमण पर जानें डॉक्टरों ने क्या बतायी बड़ी बात

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण से फिर एक मरीज की मौत हो गयी है. बिहार में करीब आठ दिन में ये दूसरी मौत है. हालांकि, संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि पटना एम्स में भर्ती 60 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 7:03 AM

Bihar Corona Update: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण से फिर एक मरीज की मौत (Patna Covid Death) हो गयी है. बिहार में करीब आठ दिन में ये दूसरी मौत है. हालांकि, संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि पटना एम्स में भर्ती 60 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना से मौत हो गयी. मृतक का नाम दामोदर तांती है, जो मुंगेर जिले के निवासी थे. एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि तबीयत खराब होने के बाद परिजन मरीज को एम्स लेकर आये. जहां 27 अप्रैल को भर्ती किया गया. जांच में मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वर्तमान में यहां दो मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

भागलपुर में हुई थी पिछली मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछली मौत नौ मई को भागलपुर में हुई थी. मरीज को भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था. वो पीरपैंती के रहने वाले थे. भर्ती होने के बाद से ही, उन्हें आईसीयू में डाले जाने की जरूरत पड़ गयी थी. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज को सर्दी, खांसी व बुखार समेत अन्य परेशानियां थी. परिजनों ने बताया कि मरीज को पहले से भी कुछ परेशानी थी. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के भागलपुर जिले में भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं.

केवल वैक्सीन से नहीं बचेगी जान

राज्य में इस कोरोना संक्रमण लोगों रुप बदलकर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चूके है. पटना एम्स के चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार बताते हैं कि कई लोग सोचते हैं कि उन्होंने कोरोना वैकेसीन ले ली है, अब उन्हें कोई खतरा नहीं है, वो गलत सोचते हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता के साथ-साथ बेहतर खान पान व स्वस्थ्य जीवनशैली का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. मास्क और भीड़ वाली जगहों पर जानें से बचें. साथ ही, कोविड के लक्षण दिखने पर खुद से दवा न लें. अपने चिकित्सक से संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version