बिहार में कोरोना से एक और मौत, आठ महीने बाद बिहार में एक्टिव केस 800 के पार, पटना की स्थिति खराब, जानें अपडेट
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण गया में 16 दिनों के अंदर दूसरी मौत हो गयी है. जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के 40 वर्षीय मरीज के रुप में हुई है.
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण गया में 16 दिनों के अंदर दूसरी मौत हो गयी है. जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्री फेब्रिकेटेड वार्ड में मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के 40 वर्षीय मरीज के रुप में हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि मरीज को 10 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे हाई बीपी और शुगर की बीमारी थी. अस्पताल में तीन बार उशकरा कोरोना टेस्ट किाया गया, जिसमें वो लगातार पॉजिटिव आया था. रिपोर्ट के अनुसार गया में रविवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
बिहार में 800 कोरोना संक्रमित
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 850 के पार पहुंच गयी है. राज्य में आठ महीने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या इस लेवल पर पहुंची है. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी पटना में हैं. यहां 399 संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 133 केस सामने आए हैं. इसमें 80 मरीज पटना के शामिल हैं. भागलपुर में 56, गया में 52, पूर्णिया में 41 और खगड़िया में 40 एक्टिव मरीज हैं. जबकि, राजधानी में 20 कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूर पड़ी. इसमें से कुछ को ही गंभीर परेशानी है.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
टेस्टिंग बढ़ाने और सख्ती की जरूरत
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर अब राज्य सरकार के साथ आमलोगों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है. शनिवार को 52 हजार कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें 198 मरीज संक्रमित मिले थे. इसमें से 18 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी थी. PMCH के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. बीके चौधरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही, सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी बेहद जरूरी है.