बिहार में कोरोना का प्रहार, बीते 24 घंटे में 11489 नये संक्रमित मिले और 59 की मौत, अब हर जिले में बढ़ा खतरा
लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि ने सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है.
लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि ने सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है. इधर, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
गुरुवार को राज्य में 11489 नये कोरोना संक्रमित मिले और 59 लोगों की मौत हुई. हालांकि, यह आंकड़ा बुधवार के मुकाबले 733 कम है जबकि अन्य पिछले दिनों के मुकाबले अधिक. वहीं गुरुवार को 101063 सैंपल की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिलावार आंकड़ों में सबसे अधिक पटना में 2643 नये संक्रमित मिले हैं.
इसके बाद गया जिले में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530, औरंगाबाद में 498, सारण में 441, भागलपुर में 387, पूर्णिया में 354, पश्चिमी चंपारण में 348, नालंदा में 309 नये संक्रमित दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा अररिया में 146, अरवल में 166, बांका में 60, भोजपुर में 161, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, पूर्वी चंपारण में 236, गोपालगंज में 187, जमुई में 108, जहानाबाद में 152, कैमूर में 47 केस मिले.
कटिहार में 164, खगड़िया में 194, किशनगंज में 76, लखीसराय में 104, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 179, मुंगेर में 239, नवादा में 173, रोहतास में 155, सहरसा में 255, समस्तीपुर में 177, शेखपुरा में 151, शिवहर में 49, सीतामढ़ी में 93, सीवान में 285, सुपौल में 216, वैशाली में 197 नये संक्रमित पाये गये हैं.
Posted By; Utpal Kant