9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में कोरोना विस्फोटः दलाई लामा की टीचिंग सुनने पहुंचे श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां कई देशों से लोग पहुंच हैं. कई और लोगों के आने की सूचना है. गया में कोरोना विस्फोट के बाद रेलवे स्टेशन. एयरपोर्ट समेत सभी सभी सावर्जनिक स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.

बिहार के बोधगया में चल रहे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में कोरोना विस्फोट की सूचना है. सूत्रों के अनुसार 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग सात लोगों के ही कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर रहा है. बताते चलें कि बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां कई देशों से लोग पहुंच हैं. कई और लोगों के आने की सूचना है. गया में कोरोना विस्फोट के बाद रेलवे स्टेशन. एयरपोर्ट समेत सभी सभी सावर्जनिक स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि सोमवार को आयी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में सात विभिन्न देश के नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इससे पहले रविवार को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न देशों से आये लोगों का कोरोना टेस्ट नियम के तहत किया जा रहा है. सोमवार को म्यांमार के तीन, थाइलैंड के दो व ताइवान के दो नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

इसमें एक संक्रमित वापस लौट चुके हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर जांच करने के लिए टीम मुस्तैद हैं. यात्रियों में कोई लक्षण नहीं होने के कारण जांच कराने में भी आनाकानी करते हैं. जांच के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमित आये किसी विदेशी नागरिक में कोई लक्षण नहीं है. सभी संक्रमित को उनके पहले से बुक होटल में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें