21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेकाबू कोरोना: एक अप्रैल को 488 केस जबकि 22 अप्रैल को 11489 नये मामले और 59 की मौत, सतर्क हो जाइए

Bihar Corona Update: अगर अब भी आप कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं तो संभल जाइए. नहीं तो आप और आपका परिवार मुश्किल में पड़ जाएगा. बिहार में कोरोना बेकाबू है और इसके संक्रमण की रफ्तार की गति भयावह हो चली है. केवल अप्रैल में ही 50 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं.

अगर अब भी आप कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं तो संभल जाइए. नहीं तो आप और आपका परिवार मुश्किल में पड़ जाएगा. बिहार में कोरोना बेकाबू है और इसके संक्रमण की रफ्तार की गति भयावह हो चली है. केवल अप्रैल में ही 50 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं. एक अप्रैल को कोरोना के नये केस का आंकड़ा 488 था जो 22 अप्रैल तक 11489 हो गया. इससे पहले 21 अप्रैल 12222 नये मामले आए थे और 51 लोगों की मौत हुई थी.

पटना सहित सभी जिलों के अस्पतालों में स्थिति बदतर होती जा रही है. कहीं ऑक्सिजन की कमी तो कहीं बेड की मारामारी की खबरें लगातार आ रही हैं. बिहार सरकार ने भी आशंका जतायी है कि अगले 10 दिनों में दो लाख नये केस सामने आएंगे.

बिहार में कोरोना संक्रमण से 61.20 फीसदी मौत केवल नौ जिलों में हो रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 1956 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 1197 मौतें केवल पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, मुंगेर, नालंदा, वैशाली और सारण जिलों में हुई हैं. विशेष बात यह है कि ये सभी जिले बड़े शहरों वाले हैं. इन जिलों में मौत के की तीन चौथाई आंकड़े केवल इन्हीं शहरी क्षेत्रों के हैं.

Corona in Bihar: लगातार घट रहा रिकवरी रेट

बिहार में कोरोना वायरस न आम लोगों को छोड़ रहा है और न खास लोगों को. विधायक, विधान पार्षद और आइएएस अधिकारी भी कोरोना संक्रमण का शिकार बन चुके हैं. कोरोना को मात देने वालों का दर लगातार घट रहा है और संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है.

कुछ हफ्ते पहले तक जहां कोरोना के 95 फीसद से अध‍िक मरीज स्‍वस्‍थ हो जा रहे थे, वहीं अब 100 में महज 80 लोग ही कोरोना वायरस को हरा पा रहे हैं. राज्‍य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अब बिहार में करीब 70 हजार चिह्न‍ित सक्रिय मरीज हैं. च‍िह्नि‍त मरीज इसलिए कि इनकी ही जांच हुई है. ढेरों मरीज ऐसे हैं, जिनकी जांच नहीं हो पायी है.

Corona in April: अप्रैल में ऐसे आए नये मामले

  • 01 अप्रैल 488

  • 02 अप्रैल 662

  • 03 अप्रैल 836

  • 04 अप्रैल 864

  • 05 अप्रैल 935

  • 06 अप्रैल 1080

  • 07 अप्रैल 1527

  • 08 अप्रैल 1911

  • 09 अप्रैल 2174

  • 10 अप्रैल 3469

  • 11 अप्रैल 3756

  • 12 अप्रैल 2999

  • 13 अप्रैल 4157

  • 14 अप्रैल 4757

  • 15 अप्रैल 6133

  • 16 अप्रैल 6253

  • 17 अप्रैल 7870

  • 18 अप्रैल 8690

  • 19 अप्रैल 7487

  • 20 अप्रैल 10455

  • 21 अप्रैल 12222

  • 22 अप्रैल 11489

बिहार के इन नौ जिलों में सबसे अधिक मौतें

जिला मौत एक्टिव मरीज

पटना 566 16547

भागलपुर 136 3116

गया 91 5644

मुजफ्फरपुर 74 4304

मुंगेर 72 1795

सारण 71 3136

नालंदा 70 1442

दरभंगा 61 582

वैशाली 56 1369

Also Read: बिहार में कोरोना का तांडव! पिछले साल पीक में कुल केस थे 4500, इस बार अब तक ही हो चुके 15 हजार के पास, लापरवाही बन रही काल

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें