भागलपुर. जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. होम आइसोलेशन में चिकित्सक की सलाह पर दवा लेकर लोग स्वस्थ हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों का पूरा विवरण लेकर उस पर नजर रखे हैं. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले कभी बढ़े तो कभी कम हो रहे हैं. परेशानी इस बात की है कि अब जिले में पूजा का उत्सव आरंभ होने वाला है. ऐसे में जरा सी लापरवाही संक्रमण में तेजी ला सकती है.
दर्जन भर से ज्यादा मरीज मिल रहे
जिले में एक सप्ताह में अचानक कोरोना की रफ्तार में तेजी आयी है. रविवार को 22 मामले सामने आये थे, तो शनिवार को 17 और शुक्रवार को 11 लोग संक्रमण के शिकार हो गये थे. एक सप्ताह की बात करे, तो संक्रमित व्यक्ति की संख्या 80 से ज्यादा हो गयी है. हालांकि इस संख्या में दूसरे जिले से यहां आकर कोरोना जांच के बाद संक्रमित होने की संख्या ज्यादा है.
इस तरह के मिल रहे हैं लक्षण
इस बार जो लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, उनमें मामूली लक्षण संक्रमण के हैं. वरीय चिकित्सक डाॅ विनय कुमार झा कहते हैं कि संक्रमित व्यक्ति बुखार, सर्दी खांसी व बदन दर्द से परेशान हैं. संक्रमित का आॅक्सीजन लेबल कम नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमित व्यक्ति अपने फैमली चिकित्सक की सलाह पर दवा लेकर ठीक हो रहे हैं.
त्योहार में सावधानी जरूरी
सिविल सर्जन डाॅ. उमेश शर्मा ने लोगों को सलाह दी है कि त्योहार के मौसम में सावधानी जरूरी है. सभी के सहयोग से कोरोना को काबू करने में हम लोग सफल रहे हैं. ऐसे में भीड़ में जाने से बचे. अगर जाना जरूरी हो, तो मास्क का प्रयोग करें.