कोरोना का कहर बिहार में बढ़ने लगा है. राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद कैदी भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं. 37 कैदियों को एक साथ कोरोना हुआ है. ये जेल में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे अपराध के आरोप में बंद हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जेल प्रशासन समेत जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया है. इस बात की पुष्टि बेऊर जेल के सुपरिटेंडेंट ने भी की है. बिहार में अब रोजाना काफी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. रविवार के बाद सोमवार को भी पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बेउर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सभी कैदियों को एक कमरे में रखा गया है.
इधर, गया में कोरोना से 28 साल के युवक की मौत की भी सूचना आ रही है. गया के ही मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मृतक शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. युवक की मौत तो 26 जून को ही हुई थी. लेकिन उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट 27 जून की शाम में आई थी. इसमें वो पॉजिटिव पाया गया था. पिछले 7 दिनों में कोरोना से यह दूसरी मौत है. 4 दिन पहले ही पटना में भी एक मौत कोरोना से हुई थी.