बिहार में कोरोना 20 दिनों के अंदर तेजी से फैला, अब रोज मिल रहे 125 से अधिक मिल रहे मरीज, देखें कैसे बढ़ा ग्राफ
Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. अप्रैल महीने में ही कोरोना ने इस कदर पांव पसार लिया कि आंकड़े बढ़ते गए. पहले 20 मरीज और अब रोज 120 से अधिक मरीज सामने आने लगे हैं. कोरोना के मामले किस कदर घटे-बढ़े, इस रिपोर्ट में जानिए..
Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रोज के आंकड़े अब डराने लगे हैं. एक तरफ कोरोना ने जहां देश के कई हिस्सों में तांडव मचाया है वहीं अब बिहार की स्थिति भी लगातार अलार्म की तरह बनी हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 133 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब लगभग रोज 100- 125 से अधिक कोरोना मरीज सूबे में सामने आ रहे हैं. वहीं पटना के अलावे भागलपुर और खगड़िया व मुंगेर आदि जिलों में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सूबे में अब करीब 800 सक्रिय मामले कोरोना के हो गए हैं.
शुक्रवार को कोरोना के 133 नये मामले मिले
पटना जिले में शुक्रवार को 53 नये कोरोना मरीज (Patna Corona Cases) पाये गये, जिनमें 10 मरीज दूसरे जिले के रहने रहने वाले हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 320 हो गयी है. राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर आठ मरीज ठीक हुए हैं. पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में पांच नये मरीज भर्ती किये गये हैं. एनएमसीएच में 362 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें तीन मरीज मिले. इधर राज्य में कोरोना के 133 नये मामले मिले. इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 784 हो गयी है. भागलपुर में 15 नये मरीज मिले हैं.
Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! 4 आतंकियों को कमांडो ने किया ढेर, जानिए अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान
बिहार में बढ़े कोरोना के मामले
बिहार में कोरोना (Bihar me corona )संक्रमण अप्रैल माह में किस कदर तेजी से बढ़ा उसे आप इस तरह समझिए कि 5 अप्रैल को बिहार में महज 21 मरीज मिले थे. वहीं 6 अप्रैल को 17 तो 7 अप्रैल को 20 कोरोना पॉजिटिव पूरे बिहार में जांच के दौरान सामने आए. 11 अप्रैल को जब बीते 24 घंटे की जांच रिपोर्ट आई तो आंकड़ा 50 से पार जा चुका था. इस दिन की रिपोर्ट में कुल 52 कोरोना मरीज मिले थे. उसके बाद कोरोना के मामले बढ़ते गए और पहली बार 15 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार गयी. सूबे में कुल 129 कोरोना मरीज इस दिन मिले थे. उसके बाद कोरोना की रफ्तार तेज ही होती गयी.
इस तरह बढ़-घट रहे मामले
-
5 अप्रैल- 21 कोरोना पॉजिटिव
-
6 अप्रैल- 17 कोरोना पॉजिटिव
-
7 अप्रैल- 20 कोरोना पॉजिटिव
-
8 अप्रैल- 46 कोरोना पॉजिटिव
-
9 अप्रैल- 42 कोरोना पॉजिटिव
-
10 अप्रैल- 38 कोरोना पॉजिटिव
-
11 अप्रैल- 52 कोरोना पॉजिटिव
-
12 अप्रैल- 57 कोरोना पॉजिटिव
-
13 अप्रैल- 61 कोरोना पॉजिटिव
-
14 अप्रैल- 91 कोरोना पॉजिटिव
-
15 अप्रैल- 129 कोरोना पॉजिटिव
-
16 अप्रैल- 137 कोरोना पॉजिटिव
-
17 अप्रैल- 87 कोरोना पॉजिटिव
-
18 अप्रैल- 135 कोरोना पॉजिटिव
-
19 अप्रैल- 138 कोरोना पॉजिटिव
-
20 अप्रैल- 139 कोरोना पॉजिटिव
-
21 अप्रैल- 133 कोरोना पॉजिटिव