Corona Update: मरीज नहीं अब कोरोना वायरस तोड़ चुका है दम, जानें बिहार में कोरोना पर बड़ा अपडेट
Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीजों में पिछले दिनों काफी कमी आयी है. इस बीच लोगों को संक्रमित कर रहे कोरोना वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग करायी गयी थी. आइजीआइएमएस में करायी गयी जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी 32 कोरोना मरीज के सैंपल ओमिक्रोन परिवार के पाये गये.
Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीजों में पिछले दिनों काफी कमी आयी है. इस बीच लोगों को संक्रमित कर रहे कोरोना वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग करायी गयी थी. बताया जा रहा है कि आइजीआइएमएस (IGIMS) में करायी गयी जीनोम सीक्वेंसिंग में सभी 32 कोरोना मरीज के सैंपल ओमिक्रोन परिवार के पाये गये. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट जारी की गयी. स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि आइजीआइएमएस में 32 मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिग करायी गयी.
संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य
संजय कुमार ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन परिवार के एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट से संक्रमित 27 लोग थे , जबकि एक्सबीबी.2.3 वैरिएंट से संक्रमित तीन लोग, एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति और एक्सबीबी 1.0.2 वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति पाया गया है. सभी मरीज ठीक हैं. सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं. किसी में कोई बड़ी परेशानी नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 50 नये संक्रमित पाये गये हैं, जबकि राज्य में कोरोना के एक्टिव 322 केस हैं.
Also Read: ‘देश मांगे नीतीश कुमार’ मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर, उद्धव और शरद से मुलाकात के बीच गरमाई सियासत
मुजफ्फरपुर में बंद किया गया कोविड सेंटर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के प्रमंडलीय कार्यालय भवन में बनाये गये दो सौ बेड के कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया गया है. बुधवार को सीएस का कोविड केयर बंद करने का निर्देश दिया गया है. सीएस उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पहले से शिक्षा विभाग की ओर से कोविड केयर बंद करने को कहा जा रहा था. इसके लिये मुख्यालय से दिशा निर्देश मांगा गया है. मुख्यालय ने बंद करने को कहा है. जो भी बेड है, उसे पीएचसी व सीएचसी में शिफ्ट कर दिये जायेंगे. इसके अलावा जहां बेडिलेंटर की जरुरत होगी, वहां भेजा जायेगा. बाकी के बचे बेडिलेंटर व अन्य उपकरण को स्टोर में रख दिये जायेंगे. सिविल सर्जन ने कहा कि एमसीएच भवन में कोविड वार्ड बनाये गये है. इसके अलावा एसकेएमसीएच में भी सौ बेड के कोविड वार्ड बना हुआ है. अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.