ब्रज गोपिका सेवा मिशन ने तीव्र गति से फैलते महामारी कोविड 19 को अपने देश से मुक्त कराने के अभियान के तहत बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में 3.5 लाख रुपये एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 लाख की राशि प्रदान की. यह राशि ब्रज गोपिका सेवा मिशन के सत्संग कर्मी मनोज कुमार राय एवं अन्य सत्संग कर्मियों द्वारा बिहार सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री नीरज कुमार को चेक के रुप में सौंपी गयी.
ब्रज गोपिका सेवा मिशन के संस्थापक रामेश्वरी देवी जी एवं स्वामी युगल शरण जी के मार्गदर्शन में इस राशि को दिया गया.ज्ञातव्य हो रामेश्वरी देवी जी एवं स्वामी युगल शरण जी जगत गुरु श्री कृपालु जी महाराज के मुख्य प्रचारक हैं. इन्होंने COVID-19 को लेकर चिंता जताई थी एवं रोगियों के शीघ्र स्वस्थ लाभ हेतु प्रार्थना की थी. ज्ञातव्य हो ब्रज गोपिका सेवा संस्थान विगत 25 वर्षो से नियमित रुप से नि:शुल्क चिकित्सा सेवा, जीवन उपयोगी आवश्यक सामग्री का वितरण एवं आस -पास के गांवों में अनेक नि:शुल्क शैक्षणिक कोर्स की सुविधा गांववासियों को प्रदान करता आ रहा है.