बिहार: सभी जिलों को मिली बूस्टर डोज, केवल 3 घंटे ही लगेगा टीका, जानिए बच्चों को लेकर बड़ी जानकारी..
बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सक्रिय केस अब 500 से अधिक हैं. वहीं बिहार में अब कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की आपूर्ति सभी जिलों में कर दी गयी है. केवल 3 घंटे ही बूस्टर डोज मिलेगा. जानिए बच्चों के टीकाकरण पर बड़ी जानकारी..
बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब 100 से अधिक मामले भी एक दिन में सामने आने लगे हैं. सक्रिय मामले अब 500 से अधिक प्रदेश में हैं. अब जब कोरोना ने देशभर के कई हिस्सों में तबाही मचानी शुरू कर दी है और बिहार में भी दस्तक देने के बाद पांव पसारने लगा है तो लोग बूस्टर डोज लेने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने लगे हैं. जानिए अभी क्या है जिलों के अस्पतालों की तैयारी…
पटना में बूस्टर डोज कहां मिलेगा
स्वास्थ्य विभाग ने अपने पैसे से खरीदे गये कोरोना के टीके की आपूर्ति सभी जिलों में कर दी है. सोमवार से सभी जिला अस्पतालों में कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. पटना जिले में यह सुविधा सिर्फ न्यूगार्डिनर रोड अस्पताल में उपलब्ध करायी गयी है. सोमवार को यहां 20 लोगों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन लगायी गयी. यहां सुबह 9 बजे से 12 बजे तक इसे लगाया जा रहा है.
Also Read: Bihar Corona Live: बिहार में कोरोना के 87 नए मरीज मिले, भागलपुर में दो साल की बच्ची पॉजिटिव
कार्बोवैक्स के 25 हजार वायल मंगाए गए
स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना टीके के बूस्टर डोज के लिए कार्बोवैक्स के 25 हजार वायल मंगाये गये हैं. इसे 12 वर्ष से ऊपर के सभी उम्र वर्ग के लोगों को दिया जायेगा. सभी जिलों में वैक्सीन का बूस्टर डोज सिर्फ तीन घंटे दिया जायेगा. जो लोग बूस्टर डोज लेने से वंचित रह गये हैं, उन सभी को वैक्सीन दी जायेगी.
बच्चों का टीका
वहीं बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब कोवोवैक्स वैक्सीन दिया जायेगा. मुख्यालय से इस वैक्सीन की आपूर्ति भागलपुर मे भी कर दी गयी है. जिसके बाद अब इस वैक्सीन को देने की तैयारी जिला प्रतिरक्षण कार्यालय आरंभ करने में है.
कोवोवैक्स वैक्सीन का उपयोग प्रीकॉशन डोज के रूप में
इस वैक्सीन को लगाने का आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सीएस एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया है. आदेश में कहा है कि कोवोवैक्स वैक्सीन का उपयोग प्रीकॉशन डोज के रूप में किया जाये. साथ-साथ 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों को पहला और दूसरा टीका के रूप में इसे दिया जाये. पत्र मिलने के बाद संभावना है कि कल से इस टीका के लिए सत्र आरंभ कर दे.
Published By: Thakur Shaktilochan