VIDEO: बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे, पटना में बुजुर्ग महिला मिली पॉजिटिव, जानिए ताजा अपडेट..
बिहार में कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे हैं. रोहतास में एक बच्ची के संक्रमित पाए जाने के बाद अब पटना के एक अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराने आयी महिला को संक्रमित पाया गया. महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जानिए ताजा अपडेट..
बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. लंबे समय के बाद फिर एकबार कोरोना ने बिहार में दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. पटना में एक और कोरोना मरीज मिलने के बाद बिहार में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी है. कोविड को लेकर बिहार सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के तहत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को कोविड टेस्ट किया जा रहा था. इसी दौरान 70 वर्षीय महिला संक्रमित पायी गयी. बता दें किकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने को कहा गया है. हालांकि वर्तमान में सर्दी खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या की तुलना में जांच काफी कम किये जा रहे हैं. बता दें कि पटना के छोटे सरकारी अस्पतालों में शामिल शास्त्रीनगर एलएनजेपी हड्डी अस्पताल, राजेंद्र नेत्रालय, गर्दनीबाग, न्यू गार्डिनर रोड आदि सरकारी अस्पतालों में अभी कोरोना की जांच शुरू नहीं की गयी है. जबकि इन अस्पतालों में रोजाना करीब 500 से अधिक सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज इलाज कराने आते हैं. पटना में मिली कोरोना मरीज अगमकुआं के तुलसी मंडी मुहल्ला निवासी 70 वर्षीय महिला है. संक्रमित महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मंगलवार को विभाग में जांच के लिए संग्रह किये गये 38 सैंपल आये थे. इसमें एक संक्रमित मिला है. संक्रमित महिला की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि दीघा निवासी महिला तुलसी मंडी में अभी रह रही है. वह नेत्र विभाग में आंख का ऑपरेशन कराने के लिए आयी थी. बता दें कि इससे पहले चार मरीज बिहार में कोरोना संक्रमित मिले हैं.