बिहार में कोरोना के अब 200 से अधिक एक्टिव केस, दो दर्जन जिलों में फैला संक्रमण, इन शहरों में बढ़ रहे मरीज..

बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. पटना में सबसे अधिक सक्रिय केस हैं. भागलपुर और मुंगेर व गया के हालात भी चिंताजनक हैं. जबकि 24 जिलों में कोरोना ने पांव पसार लिया है. जानिए जिलों में आज के हालात

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2023 12:17 PM

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. प्रदेश के 24 जिलों में संक्रमण अब फैल चुका है. कोरोना का आंकड़ा पिछले दिनों 40 के पार गया था तो लोगों को इस आंकड़े ने डराया था वहीं अब मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 52 नए मरीज मिल चुके हैं. इनमें 29 मरीज केवल पटना जिला में ही पाए गए. बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले अब 214 हो गए हैं. वहीं पटना के बाद गया, भागलपुर और मुंगेर में भी कोरोना तेज रफ्तार में बढ़ता जा रहा है.

बिहार में कोरोना के एक्टिव केस

बिहार में कोरोना के 200 से अधिक सक्रिय मरीज हैं जिनमें 100 से अधिक एक्टिव केस पटना (Patna Corona Cases) में ही हैं. 24 घंटे के अंदर पटना में 6 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं गया में अब 20 से अधिक सक्रिय मरीज हैं. जबकि भागलपुर में पांच (Bhagalpur Corona Case)नए संक्रमित मिलने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो गयी है. मुंगेर में भी कोरोना के मामले (Munger Corona Cases) लगातार सामने आ रहे हैं. मुंगेर में कोरोना के 10 सक्रिय मामले हैं. दो कोरोना मरीजों का सैंपल जिनोम सिक्वेंस जांच के लिए पटना भेजा गया है.

Also Read: VIDEO: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर गरीबों का जमीन छीना, पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना?
पटना में कोरोना के मामले 

पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देखते ही देखते अब दो दर्जन से अधिक कोरोना मरीज एक दिन में सामने आने लगे. इस सीजन में सबसे अधिक मरीज पटना में मंगलवार को ही मिले. पटना के एनएमसीएच के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि आइजीआइएमएस में डायलिसिस और इंडोस्कोपी कराने आए दो मरीज कोरोना संक्रमित निकले.

सूबे में कोरोना पसार रहा पांव

भागलपुर में भी स्वास्थकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. जिले में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत कई लोग संक्रमित हुए हैं. सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों में कोरोना के मामले अधिक पाए जा रहे हैं. जबकि मुंगेर में संक्रमण चेन बनने का खतरा बना हुआ है.

मुंगेर में संक्रमण चेन का खतरा

मुंगेर में एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले आधा दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया जिससे पूरे जिले में अब हड़कंप मचा हुआ है. भागलपुर में कोरोना की जांच तेज कर दी गयी है.बांका, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, कैमूर, खगड़िया, नालंदा, रोहतास समेत कई अन्य जिलों में कोरोना ने दस्तक दी है.

Next Article

Exit mobile version