12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना रोकथाम के लिए बनाया गया था कंट्रोल रूम, अब 15 दिन के भीतर ही फोन नंबर हो गया बंद

coronavirus in bihar: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल को लोगों के सहयोगके लिए बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर काम नहीं कर रहा. प्रभात पड़ताल में यह बात सामने आयी है. हमारे प्रतिनिधि ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन किया, जिसमें कई नंबर या तो ऑफ पाये गये या फिर कइ पर रिंग होता रहा, पर उसे रिसिव करने वाला कोई नही था. ऐसे में एक ओर जहां जिला अधिकारी के आदेश की अवहेलना उनके ही अधिनस्थ कर्मी कर रहे हैं वहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी अनदेखी हो रही है.

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में लोगों के सहयोग के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर काम नहीं कर रहा. प्रभात पड़ताल में यह बात सामने आयी है. हमारे प्रतिनिधि ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन किया, जिसमें कई नंबर या तो ऑफ पाये गये या फिर कइ पर रिंग होता रहा, पर उसे रिसिव करने वाला कोई नही था. ऐसे में एक ओर जहां जिला अधिकारी के आदेश की अवहेलना उनके ही अधिनस्थ कर्मी कर रहे हैं वहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी अनदेखी हो रही है.

डीएम के आदेश पर हुआ था नियंत्रण कक्ष स्थापित– जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रखंड स्तर पर कोविड नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया था. कोविड-19 से संबंधित जानकारी के लिए प्रखंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करने की व्यवस्था की गई थी. जिला जिला प्रशासन ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति निकाल कर प्रखंड वार कंट्रोल रूम में अवस्थित कर्मियों का मोबाइल नंबर प्रकाशित किया था. सोमवार को प्रभात खबर द्वारा दिन के 2:40 से लेकर 3 बजकर 10 मिनट तक जिले के 21 प्रखंड के कोविड-19 को लेकर बनाये गए नियंत्रण कक्ष के नंबरों की पड़ताल की

पड़ताल में पाया गया कि जिले के सात प्रखंड में प्रशासन द्वारा द्वारा दिए गए नंबर स्वीच ऑफ पाए गए. एक प्रखंड में रिंग होने के बावजूद फोन को रिसीव नहीं किया गया. हरलाखी प्रखंड में नियंत्रण कक्ष का दिया हुआ नंबर गलत पाया गया. यह नंबर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी का नंबर है. इस नंबर पर डायल करने पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि किसी ने गलत ढंग से यह नंबर कंट्रोल नंबर के रूप में दे दिया है. जबकि 13 प्रखंडों में कंट्रोल रूम में दिए गए नंबरों पर कर्मियों ने फोन उठाया और वे कोविड-19 संक्रमण से संबंधित पूछे गए प्रश्न का उन्होंने जवाब दिया.

ये नंबर स्विच ऑफ गया पाया गया- जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में रहिका प्रखंड, कलुआही प्रखंड, खजौली प्रखंड,राजनगर प्रखंड, फुलपरास प्रखंड, मधेपुर प्रखंड एवं जयनगर प्रखंड के कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करने पर यह नंबर स्विच ऑफ पाया गया.जबकि मधवापुर प्रखंड के कंट्रोल रूम पर मोबाइल तो स्विच ऑन था रिंग होती रही पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. शेष बचे अन्य 13 प्रखंडों पर के कंट्रोल रूम में फोन करने पर फोन रिसीव किया गया और पूछे गए सवालों का सही उत्तर कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मियों ने दिया.

होगी कार्रवाई- इस संबंध में जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि संबंधित बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की जायेगी. यह लापरवाही है. इसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें