Bihar Coronavirus: बिहार सर्वाधिक नये कोरोना पॉजिटिव वाले 10 राज्यों से बाहर, बंगाल सहित इन 3 राज्यों में अधिक मामले

Bihar Coronavirus: बिहार अभी तक देश में सर्वाधिक नये कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) वाले राज्यों की सूची से बाहर खड़ा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of health) ने सोमवार को 10 वैसे राज्यों की सूची जारी की है जिसमें 84 प्रतिशत प्रति दिन नये केस पाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 7:00 PM

Bihar Coronavirus: बिहार अभी तक देश में सर्वाधिक नये कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) वाले राज्यों की सूची से बाहर खड़ा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of health) ने सोमवार को 10 वैसे राज्यों की सूची जारी की है जिसमें 84 प्रतिशत प्रति दिन नये केस पाये जा रहे हैं. बिहार के लिए कोरोना पॉजिटिव को लेकर यह सकून देनेवाली खबर है.

बिहार में पॉजिटिवों की रिकवरी रेट भी 97 प्रतिशत से ऊपर चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों में 4600 नये केस पाये गये जबकि महाराष्ट्र में इस दौरान 3282 नये केस, पश्चिम बंगाल में 896 नये केस, तमिलनाडु में 867 नये केस, कर्नाटका में 810 नये मामले, उत्तर प्रदेश में 737 नये केस, मध्यप्रदेश में 724 नये केस, गुजरात में 715 नये केस, छत्तीसगढ़ में 714 नये केस और राजस्थान में 502 नये कोरोना के पॉजिटिव केस पाये गये हैं.

इसी प्रकार कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 78 फीसदी मौत वाले नौ राज्यों में भी बिहार शामिल नहीं है. देश के नौ ऐसे राज्य हैं जहां पर पिछले 24 घंटे में 78 फीदी मौतें हुई है. इसमें महाराष्ट्र में 35, पश्चिम बंगाल में 26, केरल में 25, उत्तर प्रदेश में 16, मध्यप्रदेश में 14, दिल्ली में 14, छत्तीसगढ़ में 14, पंजाब में 12 और तमिलनाडु में 10 लोगों शामिल हैं.

पटना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

मार्च से बना कोरोना संक्रमण का खतरा पिछले एक सप्ताह से कम होता नजर आ रहा है. इस अवधि में कोरोना के जितने नये मरीज सामने आये, उससे ज्यादा को संक्रमण से मुक्त होने पर आइसोलेशन से छुट्टी दी गयी. रविवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 282 नये मरीज सामने आये जबकि पूरे बिहार से 5724 लोगों को कोरोना से जंग जीतने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. इस प्रकार पटना जिले में अब तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49461 हजार पहुंच गयी है. इनमें 47281 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Also Read: Kisan Andolan: जरूरत पड़ी तो हम बिहार से ट्रैक्टर लेकर सिंघु बॉर्डर तक जायेंगे, पप्पू यादव का बयान

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version