9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमित मरीज अब अपने घर में रहकर करा सकते हैं इलाज, इन नियमों का करना होगा पालन…

भागलपुर : कोरोना पॉजिटिव मरीज जो सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते हैं उनके लिए राज्य सरकार ने नया दिशा निर्देश जारी किया है. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज सावधानी के साथ अपने घर पर भी रह सकते हैं. इसके लिए इनको बांड भर कर स्वास्थ्य विभाग को देना है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने दी.

भागलपुर : कोरोना पॉजिटिव मरीज जो सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते हैं उनके लिए राज्य सरकार ने नया दिशा निर्देश जारी किया है. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज सावधानी के साथ अपने घर पर भी रह सकते हैं. इसके लिए इनको बांड भर कर स्वास्थ्य विभाग को देना है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने दी.

Also Read: डॉक्टरों की नियुक्ति में हो सकती है फेरबदल, इन चिकित्सकों की हो सकती है सेवा समाप्त…
इन नियमों का करना होगा पालन

उन्होंने बताया कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता है और उसकी हालत गंभीर नहीं है. वह घर में ही आराम से रह सकता है. बांड में यह बताना होगा कि वह घर में क्यों रहना चाहते हैं. घर में अगर वह रहता है तो रोज वह सरकारी डॉक्टर को यह अपनी तबीयत के बारे में जानकारी देगा. उसे हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. उसे अलग कमरे में रहना होगा. उसके पास कोई भी नहीं आये ना वह किसी के पास जाये. कई मरीज जो गंभीर नहीं हैं और घर में रहना चाहते हैं इसके लिए उन्हें इस गाइड लाइन के बाद सहूलियत मिलेगी.

सुलतानगंज में तीन कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 381

सुलतानगंज में पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना वायरस के शिकार मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को यहां तीन नये मरीज मिले. नवगछिया में दो पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 381 हो गयी है, जबकि 320 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सीसीसी सेंटर में भर्ती करने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है. नवगछिया, ईस्माइलपुर में एक सरकारी कर्मचारी की कोरोना जांच रिर्पोट पॉजिटिव आयी है. सुलतानगंज में 31 साल की महिला, तो 40 और 28 साल का युवक कोरोना के शिकार हो गये हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कोरोना वार्ड आज भी खाली रहा. यहां एक भी गंभीर कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आये. नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा के अनुसार यहां गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जायेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें