VIDEO: कोरोना को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी, मास्क और कोविड टेस्ट को लेकर निर्देश दिए गए..
कोरोना के नए सब वेरिएंट की दस्तक के बाद बिहार को भी अलर्ट किया गया है. डॉक्टरों को मास्क पहनकर अस्पताल आने की सलाह दी गयी है. लोगों को भी सचेत किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बिहार समेत अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए हैं.
कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन-1 को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बिहार समेत अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. कोरोना के नए सब वेरिएंट को लेकर सतर्क किया गया. इससे पहले मंगलवार को बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों, प्राचार्यों, आइजीआइएमएस के निदेशक व अधीक्षक, एम्स के निदेशक के अलावा सभी सिविल सर्जनों को उन्होंने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड का आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया. बता दें कि केरल में कोरोना के सब वेरिएंट ने एंट्री ली है. यूपी में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं. जिसके बाद अब बिहार में अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा है. हालांकि बिहार में अभी तक इस प्रकार का वायरस नहीं आया है. उन्होंने सभी अस्पतालों को कोविड प्रबंधन को लेकर मूल्यांकन करने का भी निर्देश दिया. चिकित्सकों को मास्क पहनकर अस्पताल आने का परामर्श दिया है.