बिहार के इस ट्रेन में यात्रियों के बीच था कोरोना पॉजिटिव टीटीई! बाहर से आया एक युवक भी मिला संक्रमित..

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 57 मामले बिहार में आए. जिनमें 32 कोरोना संक्रमित मरीज पटना में पाए गए. मुजफ्फरपुर में दो नए कोरोना मरीज मिले. जानिए क्यों मचा है हड़कंप..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 10:57 AM

Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे हैं. सूबे में 200 से अधिक सक्रिय मामले अभी हैं. पटना के हालात सबसे अधिक चिंताजनक है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के पॉजिटिव केस (Muzaffarpur Corona Cases) के नये मामले हर दिन बाद सामने आ रहे हैं.कोरोना पॉजिटिव का एक केस एसकेएमसीएच के आरटीपीसीआर जांच में मिला है.पॉजिटिव मिले युवक की जांच एसकेएमसीएच में ही हुयी थी.पॉजिटिव को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं एक कोरोना मरीज रेलकर्मी हैं. जानकारी के अनुसार टीटीई को कोरोना संक्रमित पाया गया है.

ट्रेन से उतरे एक टीटीई में कोरोना

बुधवार को कोरोना के दो मरीज मुजफ्फरपुर में मिले. जिले में अब कुल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई से आने वाली एक ट्रेन से उतरे एक टीटीई को भी कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया. बुधवार को कुल 1100 लोगों की जांच की गयी थी. वहीं पॉजिटिव मिलने वाला दूसरा युवक दिल्ली से अपने घर लौटा था.

Also Read: Bihar Corona LIVE: पटना के NMCH में डॉक्टर समेत 3 कोरोना संक्रमित, मुजफ्फरपुर में दिल्ली से आया युवक पॉजिटिव
जिले में कुल 10 केस कोरोना पॉजिटिव

अभी तक जिले में कुल 10 केस कोरोना पॉजिटिव मिले है. इन सभी से हर दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी पटना से ली जा रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली तो जानकारी मिली कि बुधवार को संक्रमित पाया गया युवक दिल्ली से आया था. इस सूचना के बाद विभाग ने पॉजिटिव मिले मरीज के संपर्क में जो लोग आये है, उनका भी कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इधर बुधवार को जिले में 1100 लोगों का कोरोना जांच किया गया.

पीएचसी में बढ़ायी गयी जांच

बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए हर प्रखंडों में सख्ती बढ़ा दी गयी है. कोरोना जांच के स्टेशन पर चार काउंटर बनाये गये हैं. जबकि सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच व पीएचसी में भी कोरोना जांच किये जा रहे है. दूसरे स्टेट से आने वालों का बिना जांच के स्टेशन से बाहर नहीं जाने दिया जाने का निर्देश जारी की गयी है. 24 घंटे ये काउंटर चालू कर दिये गये हैं. आरपीएफ व जीआरपी को भी यात्रियों से जांच करा घर जाने की बात कहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version