बिहार में पहली बार 100 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. बीते 24 घण्टे में 129 मरीज मिले हैं. बिहार में अब सक्रिय केस 412 हो गए हैं.
बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. पटना में कोरोना के मरीज अधिक मिल रहे हैं. पहली बार आधा दर्जन से अधिक कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं.
बिहार में एक्टिव केस की संख्या 300 के पार हो गई है. पटना में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है.
बिहार में कोरोना से लड़ने को सरकार तैयार है. सोमवार से जिला अस्पतालों में टीका लगेगा.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वैक्सीन की 25 हजार डोज खरीदने के बीद टीके की तैयारी शुरु हो गई है.
बिहार के सभी जिला अस्पतालों में सोमवार से कोरोना टीकाकरण होगा. पिछले सोमवार को सीएम ने इसकी समीक्षा की थी.
कॉर्बिवेक्स वैक्सीन पटना के गर्दनीबाग अस्पताल में शनिवार से उपलब्ध है. 12 से 14 साल उम्र के बच्चे वैक्सीन ले सकते हैं. वैसे 18 प्लस उम्र के लोग, जिनके कोवैक्सिन और कोविडशील्ड का प्रीकॉशनरी डोज बाकी है, वे कॉर्बिवेक्स बुस्टर डोज ले सकते हैं.
गोपालगंज: कोरोना का संक्रमण अब रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगा है. शहर के पुरानी चौक मुहल्ले में कोविड से पिता-पुत्र संक्रमित पाये गये हैं. चार माह का बच्चा और उसके पिता की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. सदर अस्पताल से दोनों मरीजों को दवाओं की किट देने के बाद होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आये सभी लोगों को कोविड की जांच करायी जा रही है.
मुजफ्फरपुर में कोरोना के नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. सदर अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना का एक नया मरीज मिला. ओपीडी में इलाज कराने आए इस मरीज में जब कोरोना का लक्षण दिखा तो जांच कराने को कहा गया. जांच में कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद उसे होम आइसोलेट किया गया.
बिहार में कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे हैं. जिसके बाद अब वैक्सीनेशन का काम तेजी से फिर एकबार शुरू किया गया. 12 से 14 साल उम्र के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है.
पटना के पीएमसीएच में ओपीडी के बाहर व रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ के बीच दो-तीन लोग ही मास्क में दिखे. ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की लंबी कतार थी. कर्मचारी बारबार मास्क लगाकर अंदर जाने को बोल रहे थे, लेकिन कुछ मरीज जबरदस्ती अंदर चले गये, तो कुछ गमछा बांध कर घुसते नजर आये.
बिहार में शुक्रवार को इस सीजन में सबसे अधिक 91 कोरोना मरीज मिले़, जिनमें सबसे अधिक सबसे अधिक पटना के 48 संक्रमित हैं. वहीं, दूसरी ओर पटना में कोरोना को लेकर कई तरह की लापरवाही दिख रही है.
कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. मॉक ड्रिल भी करायी जा रही है. सर्दी-जुकाम, बुखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारंटीन रहने और लक्षण दिखते ही तुरंत कोविड जांच कराने के लिये निर्देश दिये गये हैं. अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के गोराडीह निवासी एक व्यक्ति को सदर अस्पताल मे जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव पाया गया है. पीरपैंती में 40 लोगों की आरटीपीसीआर कोरोना जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला. शाहकुंड मे 101 लोगों की कोरोना जांच में एक भी पाॅजिटीव नहीं निकला. जगदीशपुर में 40 आरटीपीसीआर व 42 एंटीजन जांच में एक भी पाॅजीटिव नहीं निकला.
भागलपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या (Bhagalpur Corona Cases) 38 तक पहुंच गयी. इनमें से नौ दूसरे जिलों के तो 29 भागलपुर जिले के निवासी हैं. भागलपुर में कोरोना संक्रमण अब तेजी से पांव पसार रहा है.
भागलपुर जिले में कोरोनावायरस मरीज के मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. शहर के सदर अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से एक दूसरे जिले का है जो सदर अस्पताल में इलाज कराने आये थे. वहीं दो मरीज भागलपुर शहर के हैं. भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Bhagalpur Corona Cases) 38 तक पहुंच गयी. वहीं मायागंज अस्पताल में 3 मरीज मिले.
Patna Corona News: इस वर्ष पहली बार कोरोना के आठ मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें जेएलएनएमसीएच व आइजीआइएमएस में दो-दो, एसकेएमसीएच, पीएमसीएच, एनएमसीएच और एएनएमसीएच में एक-एक मरीज भर्ती हैं. न
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 91 नये संक्रमित पाये गये, जो इस सीजन में सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 316 हो गयी है
Bihar Coronavirus Live: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. सूबे में कुल 91 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब सक्रिय मामले तेजी से बढ़कर 316 हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या अब तीनगुणी बढ़ गयी है.