Bihar Corona: पटना बन रहा है कोरोना का हब, केवल राजधानी में ही मिल रहे 50 प्रतिशत मरीज
Bihar Corona: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक फिलहाल पटना में ही है. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी मिले हैं. कोरोनावायरस के ताजा हालात जानने के लिए अपडेट रहिए prabhatkhabar.com के coronavirus Live सेक्शन से...
मुख्य बातें
Bihar Corona: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक फिलहाल पटना में ही है. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी मिले हैं. कोरोनावायरस के ताजा हालात जानने के लिए अपडेट रहिए prabhatkhabar.com के coronavirus Live सेक्शन से…
लाइव अपडेट
भागलपुर में 3000 लोगों का प्रतिदिन कोरोना जांच करने का लक्ष्य
भागलपुर के डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमित में ज्यादातर के शरीर में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं. उसे बुखार, सर्दी खांसी समेत अन्य किसी तरह की परेशानी नहीं है. ऐसे में आरटीपीसीआर जांच के बाद पता चलेगा कि कोरोना है या नहीं. दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद विभाग ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है. प्रति दिन कम से कम 3000 लोगों की जांच करने का टारगेट विभाग ने तय किया है. दूसरी तरफ अस्पताल में ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. सदर अस्पताल में भारी भीड़ लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है.
भागलपुर में कोरोना मरीजों का ब्यौरा
Bhagalpur Corona Cases: भागलपुर जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को हुई कोरोना जांच में पांच लोग पॉजिटिव( Bhagalpur Corona Positive) पाये गये. इसमें एक मजदूर है, तो दूसरी महिला मरीज है. पांच में दो मरीज खगड़िया व मुंगेर जिले के रहनेवाले हैं, जबकि तीन संक्रमित भागलपुर के रहने वाले हैं.
बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, एक्टिव मरीजों को संख्या 214, पटना में 50% से अधिक मामले
बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. एक्टिव मरीजों को संख्या 214 हो गई है. पटना में 50% से अधिक मामले सामने आए है.
बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, 24 जिलों में मरीजों की संख्या 200 के पार
बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़ों ने चिंता को बढ़ा दिया है. 24 जिलों में मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है.
बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, लोगों से सरकार ने की मास्क पहनने की अपील
बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. बता दें कि लोगों से सरकार ने मास्क पहनने की अपील की है.
भागलपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 20, पटना में 114, देखें अपडेट
भागलपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है. वहीं, पटना में 114, गया में 21 और मुंगेर में 10 केस एक्टिव हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
बिहार स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 214 हो गई है.
बिहार में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में मिले इतने केस
बिहार में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. आपको बता दें कि यहां 24 घंटे में 52 नए केस सामने आए है.
Bihar Coronavirus Live: मास्क को लेकर जागरूकता
बिहार में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज की तो लोगों को आगाह किया गया है कि वो मास्क का सेवन जरूर शुरू कर दें और भीड़भाड़ वाली जगह पर बिना मास्क के नहीं जाएं.
Bihar Coronavirus Live: कोविड टेस्ट कराने के लिए मची होड़
बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो अब जिलों में कोविड टेस्ट कराने के लिए भी लोग सक्रिय होने लगे. भागलपुर के अस्पताल में लोग कतार में लगकर कोरोना जांच करा रहे हैं.
Bihar Coronavirus Live: स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर कोविड टेस्ट
Bihar Coronavirus Live: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर कोविड टेस्ट तेज कर दिए गए हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों में संक्रमण का खतरा अधिक है.
Bihar Coronavirus Live: एनएमसीएच के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
Bihar Coronavirus Live: पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देखते ही देखते अब दो दर्जन से अधिक कोरोना मरीज एक दिन में सामने आने लगे. इस सीजन में सबसे अधिक मरीज पटना में मंगलवार को ही मिले. पटना के एनएमसीएच के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि आइजीआइएमएस में डायलिसिस और इंडोस्कोपी कराने आए दो मरीज कोरोना संक्रमित निकले.
Bihar Coronavirus Live: ऑक्सीजन सिलेंडरों को रेडी मोड में रखा गया
Bihar Coronavirus Live: बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. बिहार के साथ ही देशभर के अस्पतालों में कोविड व्यवस्था की मॉक ड्रील की गयी है. तमाम ऑक्सीजन सिलेंडरों को रेडी मोड में रखा गया है.
Bihar Coronavirus Live: बांका, पूर्णिया समेत 24 जिलों में कोरोना मरीज
Bihar Coronavirus Live: बांका, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, कैमूर, खगड़िया, नालंदा, रोहतास समेत कई अन्य जिलों में कोरोना ने दस्तक दी है. पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
Bihar Coronavirus Live: कोरोना के एक्टिव मामले
Bihar Coronavirus Live: पटना में कोरोना के 114 सक्रिय मामले हैं जबकि गया में 21 तो भागलपुर में 13 सक्रिय केस हैं.
Bihar Coronavirus Live: बिहार के 24 जिलों में फैला संक्रमण
Bihar Coronavirus Live: बिहार के 24 जिलों में अब कोरोना फैल चुका है. कोरोना ने पटना में सबसे तेज रफ्तार पकड़ी है. सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 214 हो गयी है. 50 प्रतिशत मामले राजधानी पटना में ही हैं.
Bihar Coronavirus Live: मुंगेर में मिले 2 कोरोना मरीज
Bihar Coronavirus Live: सोमवार को मुंगेर में मिले दो पॉजिटिव मरीजों में जहां एक 10 साल का बालक धरहरा का रहने वाला है. वहीं दूसरा 22 साल का पॉजिटिव युवक जमालपुर स्टेशन पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा का रहने वाला है.
Bihar Coronavirus Live: बिहार में कोरोना के मामले
Bihar Coronavirus Live: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को बिहार में कुल 52 कोरोना मरीज मिले जिनमें 29 मामले पटना में ही मिले.
Bihar Coronavirus Live: भागलपुर में तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
Bihar Coronavirus Live: भागलपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने बताया कि कोरोना के इस चरण में मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है. इनमें से भागलपुर के 15 मरीज हैं, तो पांच दूसरे जिलों के रहनेवाले हैं.
Bihar Coronavirus Live: खगड़िया और मुंगेर के मरीज संक्रमित
Bihar Coronavirus Live: भागलपुर में कोरोना के जो 5 नए मरीज मिले हैं उनमें दो खगड़िया और मुंगेर के रहने वाले हैं जबकि तीन मरीज भागलपुर के ही निवासी हैं.
Bihar Coronavirus Live: भागलपुर में कोरोना के 5 नए मरीज
Bhagalpur Corona Cases: भागलपुर में कोरोना के 5 नए मरीज फिर मिले. अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हो गयी है. संक्रमण अब धीरे धीरे पांव पसारने लगा है.
Bihar Coronavirus Live: पटना में दो डॉक्टर भी संक्रमित
Bihar Coronavirus Live: पटना के एनएमसीएच में हुई जांच में दो डॉक्टर भी संक्रमित पाये गये हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि सोमवार रात में आयी रिपोर्ट में माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर और एक फैक्ल्टी संक्रमित मिले हैं. दोनों डॉक्टराें का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.
Bihar Coronavirus Live: पटना में कोरोना
Bihar Coronavirus Live: बिहार में कोरोना की रफ्तार अब पहले से अधिक तेज होने लगी है. पटना में अन्य जिलों से अधिक केस मिल रहे हैं. इस सीजन में सबसे अधिक मंगलवार को पटना में 26 नये कोरोना मरीज मिले. इससे तीन दिन पूर्वसबसे अधिक 21 मामले एक दिन में सामने आये थे. खास बात तो यह है कि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 101 हो गयी है. वहीं, एक दिन में छह मरीज ठीक भी हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जितने भी मरीज पाये जा रहे हैं उनमें अधिकांश सामान्य हैं.