लाइव अपडेट
बिहार में 15 दिनों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 412, एक अप्रैल को संख्या थी 9
बिहार में 15 दिनों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 412 पहुंच गया है. एक अप्रैल को यह संख्या 9 थी.
बिहार में कोरोना ने बढ़ाई लोगों की चिंता, पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.152% से बढ़कर 0.287%
बिहार में कोरोना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.152% से बढ़कर 0.287% हो गई.
बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, पिछले 24 घंटों में 45,022 नमूनों की जांच
बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि यहां पिछले 24 घंटों में 45,022 नमूनों की जांच हुई है.
बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के पार, सिर्फ पटना में अकेले 224 मामले
बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के पार जा चुका है. सिर्फ पटना में अकेले 224 मामले है.
बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 129 मामले, डॉक्टरों ने दी सभी को मास्क पहनने की सलाह
बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 129 मामले सामने आए है. ऐसे में डॉक्टरों ने सभी को मास्क पहनने की सलाह दी है.
अबतक दो मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना से मौत के मामले अब बढ़ गये हैं. गया के बाद अब भागलपुर में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है. भागलपुर में बीते 24 घंटे में कुल 3 नए मरीज मिले हैं.
जमुई में कोरोना बूस्टर डोज नहीं
जमुई: कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन एक कारगर हथियार है. लेकिन जिले के सदर अस्पताल सहित किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना बूस्टर एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बूस्टर डोज लेने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए योग्य लोगों को बूस्टर लेना चाहिए. जबकि जिले में बूस्टर डोज सहित कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक भी उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा यहां बच्चों को दिया जाने वाला कार्बोवैक्स वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है, जो जिलेवासियों के लिए चिंता का विषय बनी है.
गया में वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ
गया : कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर से जिले में वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोविड वैक्सीन मुहैया करायी गयी है. कोविड संक्रमण से बचाव में इस्तेमाल होने वाली कॉर्बेवैक्स की एक हजार खुराकें जिले को प्रदान की गयी हैं. वैक्सीनेशन सोमवार से प्रारंभ किया जायेगा. कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है.
मुंगेर में कोविड वैक्सीन यहां मिलेगा..
मुंगेर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को पटना मुख्यालय से कोरवीवैक्स कोविड वैक्सीन का 360 डोज दिया गया है. इसे 12 से 14 आयु वर्ग के बालक को फस्ट या सेकेंड डोज के रूप में दिया जायेगा. जबकि 18 प्लस के लोगों को यह वैक्सीन बूस्टर डोज के रूप में दिया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि मुंगेर को 360 डोज कोरवीवैक्स वैक्सीन मिली है. सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन शिविर में लोग वैक्सीन का डोज ले सकते हैं. इस वैक्सीन को 18 प्लस के लोगों को बुस्टर डोज के रूप में प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा. जबकि वैसे 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चे, जो पहली या दूसरी डोज से वंचित हैं. सदर अस्पताल पहुंच कर वैक्सीन का डोज ले सकते हैं.
खगड़िया में मिले कोरोना के पांच नये मरीज
खगड़िया: चौथम प्रखंड में शनिवार को कोरोना के पांच नये मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि करते हुए चौथम सीएचसी के प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लिए गए जांच सैंपल का आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली है. जिसमें कोरोना के पांच नये मरीज मिले. उन्होंने बताया कि आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय के तीन छात्रा के अलावा चौथम पंचायत के वार्ड नंबर 4 व तीन में एक-एक मरीज पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी चयनित मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के सभी को निर्देश दिए गए हैं.
भागलपुर. सदर अस्पताल परिसर में कोविड जांच के लिए बनाये गये काउंटर के पास लगे पंडाल में लोगों के बैठने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तीन सीट वाले छह कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है, जिससे कोविड की जांच के लिए आये बुजुर्ग लोग और गर्भवती महिलाएं वहां बैठ सके.
पटना जिले में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के राज्य में कुल 45022 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित पाये गये. पटना जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर अब 1.43 हो गयी है
बांका में कोविड जांच में 5 लोग पाये गये पॉजिटिव
बांका के बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 विस्फोट हुआ है. 60 लोगों का कोविड-19 जांच में एक अस्पताल कर्मी सहित पांच लोग कोविड पॉजिटिव पाये गये. सभी का जांच एंटीजन किट के माध्यम से किया गया था. पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेकर भेज दिया गया है. कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने वालों में मथुरा गांव की एक महिला, बेला का एक पुरुष, टेंगरा का एक पुरुष तथा बेलहर के 1 पुरुष के साथ अस्पताल के 1 स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. वहीं इस तरह अब तक प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 15 हो गयी हैं.
Bihar Coronavirus Live: पटना में 20 लोगों ने ली कोर्बीवैक्स वैक्सीन
Bihar Coronavirus Live: लंबे इंतजार के बाद शनिवार से पटना में कोविड वैक्सीनेशन फिर से शुरू हुआ. फिलहाल पटना में कोर्बीवैक्स वैक्सीन आयी है जिसे शनिवार से लोगों को लगाया जाने लगा है. पहले दिन कुल 20 लोगों को डोज लगाया गया. जिन लोगों ने कोविशिल्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज ले ली है वे बूस्टर डोज के तौर पर कोर्बीवैक्स वैक्सीन ले सकते हैं.
पूर्णिया में कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री
पूर्णिया में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भीड़ वाली जगहों पर लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है. जिला स्वास्थ्य विभाग के एपीडी न्यूरोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि सभी नौ संक्रमित लोगों के संपर्क में आये करीब सवा सौ लोगों की कोरोना जांच की गयी. जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं. इन नौ संक्रमित लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति का ट्रेवल हिस्ट्री कोलकाता बताया जा रहा है. शेष सभी पूर्णिया के ही हैं.
पूर्णिया में कोरोना के अब 9 मामले
Purnea Corona News: पूर्णिया में दबे पांव कोरोना ने एकबार फिर दस्तक दी है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नौ संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. इन नौ नये केस में दो रुपौली में दो, केनगर, कसबा और बायसी में एक-एक, शेष चार शहरी क्षेत्र के हैं.
कोरोना के मरीज इन जिलों में मिले
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बिहार में 45022 सैंपलों की जांच की गयी जिनमें पटना में सबसे अधिक 60 तो मुंगेर व मुजफ्फरपुर में नौ-नौ कोरोना मरीज मिले. खगड़िया में 8 कोरोना मरीज, गया में 5 केस, कैमूर में 4 मामले, पूर्णिया में 7 कोरोना मरीज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर और गोपालगंज में तीन-तीन कोरोना मरीज, वैशाली ,सहरसा रोहतास और दरभंगा में दो दो मरीज तो बेगूसराय किशनगंज मधुबनी शिवहर और पश्चिम चंपारण में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टिव मरीज सबसे अधिक अब पटना में हैं. पटना में कोरोना के 244 मामले सक्रिय हैं.
बिहार में कोरोना से मौत
बिहार में कोरोना के 129 नए मामले मिले हैं. पहली बार सूबे में इस साल 100 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. अब सक्रिय केस 412 हो गए हैं. जबकि भागलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने दम तोड़ दिया.