Bihar Corona Live: कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे देशभर में 16 वें पायदान पर बिहार

Bihar Corona Live: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक फिलहाल पटना में ही है. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी मिले हैं. कोरोनावायरस के ताजा हालात जानने के लिए अपडेट रहिए prabhatkhabar.com के coronavirus Live सेक्शन से...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 5:06 PM

मुख्य बातें

Bihar Corona Live: बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक फिलहाल पटना में ही है. ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB1.16 वायरस के मामले भी मिले हैं. कोरोनावायरस के ताजा हालात जानने के लिए अपडेट रहिए prabhatkhabar.com के coronavirus Live सेक्शन से…

लाइव अपडेट

कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे देशभर में 16वें पायदान पर बिहार

कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे देशभर में 16वें पायदान पर बिहार रहा.

पटना में पिछले 24 घंटे में मिले सबसे अधिक मरीज, भागलपुर में 11, तो दरभंगा में 5 नये मामले

पटना में पिछले 24 घंटे में मिले सबसे अधिक मरीज पाए गए है. भागलपुर में 11, तो दरभंगा में 5 नये मामले मिले है.

बिहार में कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा, 24 घंटे में पटना में मिले सबसे अधिक मरीज

बिहार में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे अधिक मरीज मिले है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 500 के पार, 10 मरीज अस्पताल में भर्ती

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है. फिलहाल, 10 मरीज अस्पताल में भर्ती है.

बिहार में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में 26 हजार लोगों का हुआ टेस्ट

बिहार में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में 26 हजार लोगों का टेस्ट किया गया है.

तीन तरह की बीमारियों से बचाव को लेकर निर्देश

अब बिहार में कोरोना के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीटवेव और एइएस को लेकर जिलों को पूरी तैयारियों की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. विभाग ने सभी जिलों को इन तीनों प्रकार की बीमारियों से बचाव की पूरी तैयारी करने और दवाओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है. विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यमंत्री सचिवालय को भी उपलब्ध करायी जाती है. गर्मी के मौसम को लेकर मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों को एइएस से प्रभावित बच्चों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गयी है.

अभी 3 घंटे ही दिया जा रहा बूस्टर डोज

बिहार के सभी जिला अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सोमवार को पटना में 20 को बूस्टर डोज लगा. अभी रोज तीन घंटे ही बूस्टर डोज दिया जा रहा है.

एइएस, हीटवेव और कोरोना को लेकर मॉनीटरिंग

गर्मी के मौसम में आउटब्रेक होने वाली एक्युट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) और हीटवेव के अलावा कोरोना को लेकर राज्य मुख्यालय में प्रतिदिन रिपोर्ट की गंभीर मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीटवेव और एइएस को लेकर जिलों को पूरी तैयारियों की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. अब राज्य में कोरोना के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विभाग ने सभी जिलों को इन तीनों प्रकार की बीमारियों से बचाव की पूरी तैयारी करने और दवाओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया ह

बूस्टर डोज की जानकारी

बिहार में कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे हैं. गया और भागलपुर में एक एक मरीज की मौत भी हो गयी है. वहीं लोग अब बूस्टर डोज लेने के लिए अस्पतालों में जुटने लगे हैं. सभी जिलों में वैक्सीन भेज दी गयी है. रोज 3 घंटे तक बूस्टर डोज दिया जाएगा.

पटना में वर्तमान में 280 मरीज होम आइसोलेशन में

पटना में वर्तमान में 280 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इनमें 240 लोग पटना के और 40 पटना के बाहर के हैं. सिर्फ दो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें एक पटना का और एक मरीज पटना से बाहर का है

खगड़िया के चौथम में मिला एक और कोरोना मरीज

खगड़िया: चौथम प्रखंड क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. उक्त जानकारी देते हुए सीएचसी चौथम के प्रभारी डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि बीते दिनों आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चौथम में 60 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिसमें से आरटीपीसीआर रिपोर्ट में एक के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इससे पूर्व विभिन्न जगहों से 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.

मुंगेर में कोरोना के मामले

सोमवार को मुंगेर जिले में जहां कोरोना के एक साथ 13 पॉजिटिव मरीज पाये गये. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 33 पहुंच गयी है. हालांकि सोमवार को इलाज के बाद तीन मरीज ठीक हो गये

भागलपुर में कोरोना

भागलपुर जिले में इस साल पहली बार दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. जगदीशपुर की रहने वाली यह बच्ची अभी अपने घर में ही रह कर इलाज करा रही है. इसके साथ ही जिले में सोमवार को आठ लोग संक्रमण का शिकार हो गये हैं. बच्ची के अलावा एक 74 साल की महिला एवं मेडिकल छात्र भी संक्रमण का शिकार हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51 हो गया है. जिसमें 12 संक्रमित दूसरे जिले के हैं. 39 भागलपुर के हैं. जिसमें एक पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.

भागलपुर के सदर अस्पताल में ले सकेंगे टीका

भागलपुर के सदर अस्पताल में आज से कोरोना का टीका लगेगा. 12 से 14 साल के बच्चों को पहला डोज व दूसरा डोज और 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिया जाएगा. सुबह 9 से 12 बजे के बीच ही टीका रोज दिया जाएगा. रविवार और अवकाश के दिनों में टीका नहीं दिया जाएगा.

बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन

बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब कोवोवैक्स वैक्सीन दिया जायेगा. भागलपुर में मुख्यालय से इस वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गयी है. जिसके बाद अब इस वैक्सीन को देने की तैयारी जिला प्रतिरक्षण कार्यालय आरंभ करने में है.

पटना में 35 नए कोरोना मरीज 

बिहार में कोरोना के जो 87 नए मामले मिले हैं उनमें पटना के अलावे मुंगेर जिले में 13, भागलपुर जिले में 11 कोरोना मरीज, पूर्णिया में 9 कोरोना मरीज, दरभंगा में 5, खगड़िया व लखीसराय में तीन-तीन मरीज मिले हैं.पटना में सोमवार को कोरोना के 35 नये मरीज मिले हैं.

कोरोना के टीके की आपूर्ति सभी जिलों में

स्वास्थ्य विभाग ने अपने पैसे से खरीदे गये कोरोना के टीके की आपूर्ति सभी जिलों में कर दी है. सोमवार से सभी जिला अस्पतालों में कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. पटना जिले में यह सुविधा सिर्फ न्यूगार्डिनर रोड अस्पताल में उपलब्ध करायी गयी है.

बिहार में कोरोना के 87 नए मरीज

बिहार में सोमवार को 87 नये संक्रमित मिले हैं. लगातार दो दिनों से कोरोना के 100 से अधिक मरीज मिलने के बाद बीते 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में सोमवार को 87 मरीज मिले. इधर राज्य भर में 546 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में 26305 सैंपलों की जांच की गयी. भागलपुर में इस साल पहली बार दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. मुंगेर जिले में 13, भागलपुर जिले में 11, पूर्णिया में नौ, दरभंगा में पांच, खगड़िया व लखीसराय में तीन-तीन मरीज मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version