बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 16 वर्षीय किशोर सहित 202 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 38 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1360 पहुंच गयी है. ये सभी मरीज 38 मुहल्लों में मिले हैं. जगत नारायण रोड में आठ, अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी व रुकनपुरा में पांच-पांच, आशियाना दीघा रोड में चार, दीघा के नेहरू नगर, जगदेव पथ, भवर पोखर, कंगनघाट, बेऊर व गंगा पथ पटना सिटी में तीनतीन, बीएम दास रोड, दीवान मुहल्ला, दुल्हिन बाजार, हारुन नगर व कुर्जी में दो-दो नये मरीज मिले हैं. ग्रामीण इलाके के भी 50 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि, राहत की बात है कि सभी होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव कोरोना निगेटिव हो गये हैं. शुक्रवार को उनकी एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी़ अब वह स्वस्थ हैं. कुछ दिन पहले वह अस्वस्थ हो गये थे, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी.
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच अब पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इनमें खासकर पेट व हृदय रोग के अधिक मरीज मिल रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच का कोविड वार्ड फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है. विशेष क्लिनिक में अगले सप्ताह से पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू हो जायेगी. पीएमसीएच प्रशासन की ओर से संबंधित डॉक्टरों को सूचना दे दी गयी है. इसको लेकर मेडिसिन विभाग के अधीन ही अलग से एक वार्ड बनाया गया है.