Loading election data...

मुंबई और पुणे से पटना आयी चार ट्रेनों में मिले 56 कोरोना पॉजिटिव, अगले दो दिन में आएंगी कई विशेष ट्रेनें

Bihar Coronavirus Update: पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दूसरे राज्यों से बिहार लौट रहे लोगों में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को भी मुंबई और पुणे से आयीं चार ट्रेनों में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पटना के विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों के आने के बाद इन सभी के यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी और इसमें पॉजिटिव आने वालों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2021 6:37 PM

पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दूसरे राज्यों से बिहार लौट रहे लोगों में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार को भी मुंबई और पुणे से आयीं चार ट्रेनों में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पटना के विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों के आने के बाद इन सभी के यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी और इसमें पॉजिटिव आने वालों को आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है.

दानापुर स्टेशन पर आयी पुणे-दानापुर में कुल 702 यात्री थे. इनमें 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव आये. पटना जंक्शन पर कुर्ला-पटना ट्रेन आयी, इसमें कुल 576 यात्री थे. इसमें से नौ यात्री पॉजिटिव निकले. दानापुर स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र ट्रेन आयी. इसमें 803 यात्री थे, यहां उतरने वाले सभी यात्रियों की जांच में 24 पॉजिटिव मरीज सामने आये.

इसके बाद यही ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन पर आयी. यहां 326 यात्रियों की जांच हुई, इसमें छह पॉजिटिव मरीज मिले. चिंता इस बात की है कि अगले दो दिन में कई विशेष स्पेशल ट्रेनें मुंबई और पुण से चलकर बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी. दिल्ली और महाराष्ट्र की ट्रेनों पर जिला प्रशासन का सख्त नजर है, जहां दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली ट्रेन कि यात्रियों की जांच कर रही है.

ट्रेनों में मरीजों के मिलने से अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. ट्रेनों में मिलने वाले मरीजों को लेकर जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. जहां ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों का स्टेशन पर ही जांच करने के बाद उन्हें छोड़ रहा है. वहीं प्रशासन स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. ताकि कोई भी यात्री बिना जांच कराएं बाहर न निकल सके

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान का रास्ता कल होगा साफ! ईवीएम मसले पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Posted By; Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version