बिहार में बेकाबू कोरोना: एक दिन में मिले 13534 नये कोरोना पॉजिटिव, 97 की गयी जान, लॉकडाउन लगाने की मांग तेज

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) बेकाबू है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 13534 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 11694 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 97 की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख नौ हजार 945 हो गयी है. कुल 89 हजार 393 सैंपलों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2021 10:51 AM

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना (Bihar Me Corona) बेकाबू है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 13534 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, 11694 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 97 की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख नौ हजार 945 हो गयी है. कुल 89 हजार 393 सैंपलों की जांच की गयी. बिहार में कोरोना रफ्तार को देखते हुए आईएमए के डॉक्टरों ने लॉकडाउन लगाने की मांग की है. कई व्यवसायी संगठनों ने भी सरकार से लॉकडाउन पर विचार करने का आग्रह किया है.

बिहार में सात ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पटना जिले में सर्वाधिक 2748 नये केस मिले हैं. पटना के बाद वैशाली में 805, पश्चिम चंपारण में 652, नालंदा में 611, बेगूसराय में 569, गया में 544 और भागलपुर में 535 नये मामले पाये गये. इसके अलावा पूर्णिया में 483, सहरसा में 428, औरंगाबाद में 410, सारण में 376, कटिहार में 374, गोपालगंज में 365, मधुबनी में 351, शेखपुरा में 306, मधेपुरा में 299, सुपौल में 295, मुजफ्फरपुर में 291, समस्तीपुर में 268, रोहतास में 248 नये मामले सामने आए.

बिहार में सात ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पटना जिले में सर्वाधिक 2748 नये केस मिले हैं. पटना के बाद वैशाली में 805, पश्चिम चंपारण में 652, नालंदा में 611, बेगूसराय में 569, गया में 544 और भागलपुर में 535 नये मामले पाये गये. इसके अलावा पूर्णिया में 483, सहरसा में 428, औरंगाबाद में 410, सारण में 376, कटिहार में 374, गोपालगंज में 365, मधुबनी में 351, शेखपुरा में 306, मधेपुरा में 299, सुपौल में 295, मुजफ्फरपुर में 291, समस्तीपुर में 268, रोहतास में 248,

Corona in Patna: कोरोना से कराह रहा पटना

बता दें कि शनिवार को प्रदेश में कुल 95,686 लोगों की जांच हुई जिसमें 13,789 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन में एक लाख जांच का लक्ष्य रखा है, लेकिन दो दिन से लगातार जांच का आंकड़ा कम होता जा रहा है. 30 अप्रैल को भी 98 हजार लोगों की जांच हो पाई थी. बिहार की राजधानी पटना कोरोना के कहर से कराहने लगा है. सबसे ज्यादा संक्रमण के नये मामले इसी शहर में है. बिहार में एक दिन में मिले 13534 नये कोरोना पॉजिटिव तथा Hindi News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Posted By: utpal Kant

Next Article

Exit mobile version