बिहार में गहराए कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम नीतीश के निर्देश पर पत्रकारों के हित में बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक्रिडियेटेड सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नन एक्रिडियेटेड पत्रकारों (प्रिंट,इलेक्ट्रानिंक और डिजिटल) को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 के टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया है.
ऐसे सभी चिन्हित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा. सीएमओ से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के इस दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. वो कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
Posted By: Utpal Kant