Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना का फिर से विकराल रूप सामने आ गया है. हर रोज कोरोना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के रविवार के आंकड़े न सिर्फ चौंकाने वाले बल्कि डराने वाले भी हैं. लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना पॉजिटिव के नये 864 मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में कुला कोरोना मामलो की संख्या 3806 पहुंच गई है.
रविवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना को लेकर राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 67033 सैंपलों की जांच की गयी है. प्रतिदिन की तरह पटना जिला में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 372 नये केस पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को पटना के बाद सर्वाधिक 60 नये कोरोना पॉजिटिव जहानाबाद जिले में पाये गये हैं.
-
भागलपुर- 46
-
मुजफ्फरपुर – 34
-
वैशाली- 25
-
पश्चिम चंपारण- 23
-
बेगूसराय- 19
-
गया- 19
-
दरभंगा – 17
-
सुपौल – 16
-
सारण-14
-
सहरसा – 14-
-
सिवान – 12,
-
पूर्णिया – 11
-
रोहतास- 10
-
मधुबनी – नौ
-
नालंदा – नौ
-
समस्तीपुर – नौ
-
शेखपुरा – नौ
-
औरंगाबाद-आठ
-
पूर्वी चंपारण- आठ
-
कैमूर जिला – आठ
-
अररिया जिला में सात
-
भोजपुर जिला में सात
-
जमुई जिला में सात
-
खगड़िया जिला में सात
-
बांका जिला में छह
-
बक्सर जिला में छह
-
गोपालगंज जिला में छह
-
नवादा जिला में छह
-
सीतामढ़ी जिला में छह
-
अरवल-3
-
शिवहर- 3
-
कटिहार-दो
-
किशनगंज -दो
-
लखीसराय – दो
-
मधेपुरा – दो कोरोना
इसके साथ ही पटना में इलाहाबाद का एक, असम का एक, देवघर का एक, जामनगर का एक, कोलकाता का दो, लुधियाना का एक और रांची के एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही रोहतास में अहमदाबाद और भोजपा का एक-एक, बक्सर में बलिया का एक, पश्चिम चंपारण में मध्य प्रदेश का एक, मुजफ्फरपुर में रांची का एक और दक्षिण 24 परगना के दो व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.
Posted By: Utpal Kant