Loading election data...

बिहार: यूपी की चचेरी बहनें मंदिरों में उड़ा रही थी श्रद्धालुओं के गले से चेन, गिरोह की तीन महिलाएं अभी भी फरार

गरीब स्थान मंदिर से नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर महिलाओं ने 24 घंटे की पूछताछ के बाद अपना सही नाम- पता पुलिस को बताया. दोनों ने कहा कि यूपी के देवरिया के रहने वाली हैं. एक ने अपना नाम शीला व दूसरे ने रूबी बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 4:32 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर में यूपी के देवरिया की शातिर महिला मंदिरों की भीड़ में शामिल होकर श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ा रही थी. गरीब स्थान मंदिर से नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर महिलाओं ने 24 घंटे की पूछताछ के बाद अपना सही नाम- पता पुलिस को बताया. दोनों ने कहा कि यूपी के देवरिया के रहने वाली हैं. एक ने अपना नाम शीला व दूसरे ने रूबी बताया है. वर्तमान में वे ढोली स्टेशन परिसर में टेंट लगाकर रह रहे हैं. गिरफ्तार दोनों महिला आपस में चचेरी बहन है. पुलिस ने मंगलवार को दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया. यहां से आगे की कार्रवाई जारी है.

भीड़ का फायदा उठाकर तीन अन्य फरार

इससे पहले यूपी की दोनों महिला के खिलाफ परती टोला की रहने वाली हेमा सोनी के लिखित आवेदन के आधार पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें बताया कि वह सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने गयी थी. इसी क्रम में दो महिलाओं ने उसके गले से आठ ग्राम की सोने की चेन गले से झपट ली. इसका आभास होने पर वह दोनों महिलाओं को पकड़ना चाही तो वे तीन और महिलाएं जो उनके साथ थी, उनको चेन दे दी. भीड़ का फायदा उठाकर तीनों महिलाएं मौके से फरार हो गयी. पकड़ायी दोनों महिला से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम शीला व रूबी बताया. रूबी की तलाशी लेने पर उसकी साड़ी में लपेटा हुआ 10 ग्राम सोने की चेन भी बरामद की गयी है. पूछताछ करने के दौरान वह बताया कि यह चेन पूजा करने आयी एक महिला श्रद्धालु के गले से उड़ायी है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में राजमिस्त्री की पिटाई के बाद गोली मरकर हत्या, खेत में फेंका मिला शव
उत्तर प्रदेश से बिहार में आकर करती है चेन चोरी

गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों आपस में चचेरी बहन हैं. मुजफ्फरपुर में रहकर चेन समेत पर्स चोरी कर लेती है. भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं के गले से चेन भी झपट लेती है. सप्ताह में तीन दिन घटना को अंजाम देती है. फिर, देवरिया लौट जाती है. वहां से दोबारा आती है. गिरोह में पांच महिलाएं हैं. पुलिस ने इस गिरोह के फरार तीन महिला शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर जीरो माइल चौक के समीप छापेमारी की है. लेकिन, वह फरार मिली है. जानकारी हो कि स्टेशन रोड से चेन उड़ाने में पकड़ायी महिला भी इसी गिरोह से जुड़ी हुई थी. लेकिन, उसके खिलाफ किसी ने थाने में शिकायत नहीं दी थी. मजबूरन पुलिस को पीआर बांड पर छोड़ना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version