Bihar News बिहार में मिले कोरोना के 344 नये मरीज, पटना एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित

Corona Cases In Bihar ओमिक्रॉन वैरिएंट के देशभर में बढ़ रहे मामलों के बीच बिहार में भी अब कोरोना की तीसरी रफ्तार का कहर सामने आने लगा है. पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार में 31 जिलों में 344 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 9:59 PM

Bihar Corona News ओमिक्रॉन वैरिएंट के देशभर में बढ़ रहे मामलों के बीच बिहार में भी अब कोरोना की तीसरी रफ्तार का कहर सामने आने लगा है. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 31 जिलों में 344 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें सर्वाधिक 160 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं. जबकि, गया जिले में 88 नये संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में 11 नये संक्रमित मिले हैं.

इसके अलावा बेगूसराय, भागलपुर और दरभंगा जिले में सात-सात नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में अररिया जिले में तीन, औरंगाबाद जिले में दो, बांका जिले में एक, पूर्वी चंपारण जिले में एक, गोपालगंज में दो, जमुई में एक, जहानाबाद में चार, खगड़िया में दो, किशनगंज में एक, लखीसराय में पांच, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में एक, मुंगेर में नौ, नालंदा में दो, नवादा में तीन, रोहतास में एक, सहरसा में पांच, समस्तीपुर में दो, शेखपुरा में एक, शिवहर में एक, सीतामढ़ी में एक, सीवान में तीन, सुपौल में एक, वैशाली में दो और पश्चिम चंपारण जिले में चार नये संक्रमित पाये गये हैं.

इधर, दूसरे राज्यों के तीन लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है. इस दौरान राज्य में 33 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट में गिरावट होकर अब 98.15 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1385 हो गयी है. संक्रमण को लेकर राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख 18 हजार 144 सैंपलों की जांच की गयी.

इन सबके बीच, पटना एम्स में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी होने लगी. सोमवार को एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा एम्स में चार नए कोरोना पोजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है. पटना एम्स नोडल कोरोना अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स में अब कुल 10 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है. वही एक मरीज ने कोरोना को हरा दिया जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

Also Read: ओमिक्रॉन की वजह से यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को टाल दिए जाने पर बोले नीतीश कुमार…

Next Article

Exit mobile version