20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar के औरंगाबाद में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर जुगल शाह गिरफ्तार,IED से किया था सुरक्षा बलों पर हमला

Bihar के औरंगाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर जुगल शाह उर्फ जमींदार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने देते हुए कहा कि गिरफ्तार नक्सली ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया गांव का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है.

Bihar के औरंगाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जुगल शाह उर्फ जमींदार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया गांव का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त इनपुट मिली. इसके आधार पर टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. इस टीम में पुलिस अधीक्षक एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया के समादेष्टा हरे कृष्ण गुप्ता सहित अन्य थानों की टीम बनायी गयी थी. गिरफ्तार नक्सली पर विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं.

2009 से संगठन में सक्रिय था नक्सली

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात नक्सली ने बताया है कि वो 2009 से नक्सली संगठन में सक्रिया था. आरोपी औरंगाबाद जिले के मदनपुर, अंबा, ढिबरा, देव, गया और झारखंड के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में हुए नक्सली अपराधों में भी शामिल था. नक्सली विनय यादव उर्फ गुरुजी के गिरफ्तारी के बाद उसकी जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने की थी. 2015 में उसे नक्सली संगठन में जोनल कमांडर बनाया गया. पुलिस जुगल शाह के गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. उसके जरिए कई और राज की भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.

सुरक्षा बलों पर आईईडी से किया था हमला

कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सली के ऊपर मदनपुर थाना में 05, देव थाना- 02, ढिबरा थाना 06, अंबा – 01 कुल 14 कांड एवं गया जिला के बांके बाजार एवं आमस थाना में 04 कांड दर्ज हैं. साथ ही, उस पर आरोप है कि नक्सली ने वर्ष 2016 में ढिबरा थाना अंतर्गत हरिना नाला के पास अभियान से लौट रहे सुरक्षा बलों पर आईईडी से हमला किया था. इस दौरान उसकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें 4 नक्सली मारे गए थे. वहीं कई अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया था. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से गंभीरता से पूछताछ कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें