18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Crime: सारण में मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़ अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी,जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: नए साल के पहले दिन बिहार के सारण जिले में चोरी की एक बड़ी घटना हुई है. मकेर थाना क्षेत्र फुलवरिया पंचायत के वार्ड 10 स्थित हरि ब्रह्म स्थान परिसर में स्थित मंदिर से अष्टधातु की कीमती मूर्तियां चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

Bihar Crime: नए साल के पहले दिन बिहार के सारण जिले में चोरी की एक बड़ी घटना हुई है. मकेर थाना क्षेत्र फुलवरिया पंचायत के वार्ड 10 स्थित हरि ब्रह्म स्थान परिसर में स्थित मंदिर से अष्टधातु की कीमती मूर्तियां चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार ठंड व कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने मंदिर में स्थित हनुमान जी की 48 किलो की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है. मूर्ति काफी पुरानी होने के कारण इसके सही कीमत की पुष्टि नहीं हो सकी है. चोर कुछ और मुर्तिंयां ले गये हैं.

साफ-सफाई करने गए पुजारी ने पहले देखा

रविवार की सुबह उसी गांव के महेंद्र सिंह मंदिर की साफ-सफाई के लिए जैसे ही सीढ़ी तक पहुंचे थे. तभी उन्होंने देखा कि गर्भ गृह का गेट टूटा हुआ है. जिसके बाद वह अंदर गये तो, शीशा के बने केबिन में रखी मूर्ति अपने जगह पर नहीं थी. चोरी की इस घटना के बाद महेंद्र सिंह ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मंदिर समिति से जुड़े भारत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आनंद कुमार शर्मा, अवधेश सिंह आदि ने मुखिया प्रतिनिधि बड़ाई राय से मिलकर मूर्ति चोरी होने की जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने स्थानीय थाना की पुलिस को सूचित किया.

चोरों की जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस

चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन व एएसआइ श्याम बिहारी पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. उन्होंने केयर टेकर महेंद्र सिंह से भी कई विंदुओं पर पूछताछ की. वहीं जांच के दौरान मंदिर के उत्तर दिशा में लगभग 100 फुट दूरी पर मूर्ति में पहनाये गये माला को बरामद किया गया. जिससे पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि चोर मूर्ति के माला को खेत में फेककर कोहरे का फायदा उठाकर उत्तर दिशा की ओर से दूसरे गांव की ओर भाग गये. गांव के अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र राय, रजाब अंसारी आदि ने इस घटना की निंदा करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें